बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शराब की दुकानों और बिना नंबर की गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं। जानेंं कौन हैं IAS नम्रता वृष्णि?
हाल ही में टीना डाबी को बाड़मेर कलेक्टर बनाया गया है। सफाई अभियान को लेकर वह काफी चर्चा में रही। इस बीच राजस्थान में बीकानेर जिले की कलेक्टर नम्रता वृष्णि भी काफी सुर्खियों में है।
उन्होंने बीकानेर में बैठक के दौरान अधिकारियों को कहां है कि यदि रात को 8 बजे बाद कोई भी शराब की दुकान खुली मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केवल शराब की दुकानों को ही बंद न करवाया जाए बल्कि दूसरे चोरी के रास्तों पर भी पूरी नजर रखी जाए। ताकि चोरी छुपकर शराब नहीं बेची जा सके।
कलेक्टर ने सड़कों पर बिना नंबर दौड़ने वाली गाड़ियों को लेकर भी गंभीरता दिखाई और कहा कि यदि कोई गाड़ी बिना नंबरों के दिखे तो उसे तुरंत सीज कर दिया जाए।
इसके अलावा माइनिंग एरिया में भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिन इलाकों में स्कूल और कॉलेज संचालित हो रहे हैं वहां पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
कलेक्टर के निर्देशों के बाद अब बीकानेर में रात में शराब के ठेके समय पर बंद होने लगे हैं। अब सड़कों पर बिना नंबर की गाड़ियां भी काफी कम नजर आ रही है।