रोमांस में इस कदर पागल हुई पत्नी, करवा चौथ से पहले पति को मार डाला
Rajasthan Oct 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
करवाचौथ से पहले हुई विधवा
4 दिन बाद करवाचौथ है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी।
Image credits: social media
Hindi
1 साल पहले आया वो आशिक
मृतक सुभाष की शादी शर्मिला नाम की महिला से हुई। दोनों के दो बच्चे भी हैं। लेकिन शर्मिला की लाइफ में 1 साल पहले राजकुमार नाम का युवक आ गया और उससे अवैध संबंध बन गए।
Image credits: social media
Hindi
पति से नहीं थी पत्नी खुश
शर्मिला के पति और परिवार को जब उसके अफेयर के बारे में पता चला तो दोनों को कई बार समझाया गया, लेकिन दोनों नहीं माने। उल्टा शर्मिला इसी बीच सुरेश नाम के युवक से अवैध संबंध बन गए।
Image credits: social media
Hindi
दोनों प्रेमियों के साथ चल रहा था रोमांस
शर्मिला ज्यादातर समय उन दोनों के पास ही जाती रहती। पति ने जब विरोध किया तो उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने की प्लानिंग कर ली।
Image credits: social media
Hindi
पहले पति को पीटा और पिलया जहर
एक रात राजकुमार और सुरेश दोनों सुभाष के साथ मारपीट की। जिससे कि सुभाष बेहोश हो गया। इसके बाद शर्मिला के दोनों प्रेमी के साथ मिलकर जहर भी पिला दिया।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस को कातिल बीवी की तलाश
इस पूरी वारदात को अंजाम देकर तीनों मौका पाकर वहां से फरार हो गए। जिनका अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।