Hindi

रोमांस में इस कदर पागल हुई पत्नी, करवा चौथ से पहले पति को मार डाला

Hindi

करवाचौथ से पहले हुई विधवा

4 दिन बाद करवाचौथ है।  महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। 

Image credits: social media
Hindi

1 साल पहले आया वो आशिक

मृतक सुभाष की शादी शर्मिला नाम की महिला से हुई। दोनों के दो बच्चे भी हैं। लेकिन शर्मिला की लाइफ में 1 साल पहले राजकुमार नाम का युवक आ गया और उससे अवैध संबंध बन गए।

Image credits: social media
Hindi

पति से नहीं थी पत्नी खुश

शर्मिला के पति और परिवार को जब उसके अफेयर के बारे में पता चला तो दोनों को कई बार समझाया गया, लेकिन दोनों नहीं माने। उल्टा शर्मिला इसी बीच सुरेश नाम के युवक से अवैध संबंध बन गए।

Image credits: social media
Hindi

दोनों प्रेमियों के साथ चल रहा था रोमांस

शर्मिला ज्यादातर समय उन दोनों के पास ही जाती रहती। पति ने जब विरोध किया तो उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने की प्लानिंग कर ली।

Image credits: social media
Hindi

पहले पति को पीटा और पिलया जहर

एक रात राजकुमार और सुरेश दोनों सुभाष के साथ मारपीट की। जिससे कि सुभाष बेहोश हो गया। इसके बाद शर्मिला के दोनों प्रेमी के साथ मिलकर जहर भी पिला दिया।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस को कातिल बीवी की तलाश

इस पूरी वारदात को अंजाम देकर तीनों मौका पाकर वहां से फरार हो गए। जिनका अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Image credits: social media

कौन है राजस्थान की वह बहू, जिसे फोर्ब्स 30 एशिया में मिली जगह....

मुंबई दहलाने वाले ये 4 खतरनाक चेहरे...जिनके आगे 10 स्टेट की पुलिस बेबस

रावण दहन के 5 अनोखे तरीके, एक परंपरा इतनी खतरनाक कि कोर्ट ने किया बैन

दुनिया के 5 सबसे बड़े रावण के पुतलों में 3 राजस्थान के, जानें खासियत