पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब
Rajasthan Oct 17 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर हैं अरुंधती चौधरी
राजस्थान की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर अरुंधति चौधरी भारतीय सेना में शामिल हुई हैं। जानें उनके संघर्ष, उपलब्धियों और भारतीय सेना में शामिल होने की प्रेरक कहानी।
Image credits: Our own
Hindi
जीते हें दर्जनों मेडल
बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन कोटा की अरुंधति चौधरी हाल ही में भारतीय सेना में शामिल हुई। राजस्थान की एकमात्र महिला बॉक्सर अरुंधति ने नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर दर्जनों मेडल जीते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पिता बनाना चाहते थे डाक्टर-इंजीनियर, बेटी बन गई बाक्सर
अरुंधति का यह सफर इतना आसान नहीं था। क्योंकि उनके पिता उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन बचपन से अरुंधति को बॉक्सिंग का शौक था।
Image credits: Our own
Hindi
गेम के लिए छोड़ दी पढ़ाई
जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने गेम को छोड़कर पढ़ाई करना शुरू किया लेकिन नियति में कुछ और ही था।
Image credits: Our own
Hindi
बिना कोच के शुरू की थी बाक्सिंग की तैयारी
अरुंधति बताती है कि उन्होंने बॉक्सिंग में महारथ हासिल करने की सोची लेकिन उन्हें शुरुआत में कोई कोच ही नहीं मिला।
Image credits: Our own
Hindi
मिल चुका था पुलिस ओर बैंक की नौकरी का ऑफर
इसके बाद वूशु के कोच अशोक गौतम के द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतने के बाद अरुंधति को पुलिस और बैंक की नौकरी के कई ऑफर मिले।
Image credits: Our own
Hindi
सेना में जाने के लिए बाकी नौकरी छोड़ दी
लेकिन अरुंधति का सपना था कि वह भारतीय सेना में ही नौकरी करेगी। बीते दिनों भारतीय सेना में नौकरी के लिए ऑफर आया।
Image credits: Our own
Hindi
पूणे मिलिट्री पुलिस की खेल अकादमी में कर रहीं ट्रेनिंग
अरुंधति ने इसे बड़े खुशी के साथ स्वीकार किया और अब वर्तमान में वह पुणे में स्थित मिलिट्री पुलिस की खेल अकादमी में ट्रेनिंग कर रही है।