राजस्थान की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर अरुंधति चौधरी भारतीय सेना में शामिल हुई हैं। जानें उनके संघर्ष, उपलब्धियों और भारतीय सेना में शामिल होने की प्रेरक कहानी।
बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन कोटा की अरुंधति चौधरी हाल ही में भारतीय सेना में शामिल हुई। राजस्थान की एकमात्र महिला बॉक्सर अरुंधति ने नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर दर्जनों मेडल जीते हैं।
अरुंधति का यह सफर इतना आसान नहीं था। क्योंकि उनके पिता उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन बचपन से अरुंधति को बॉक्सिंग का शौक था।
जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने गेम को छोड़कर पढ़ाई करना शुरू किया लेकिन नियति में कुछ और ही था।
अरुंधति बताती है कि उन्होंने बॉक्सिंग में महारथ हासिल करने की सोची लेकिन उन्हें शुरुआत में कोई कोच ही नहीं मिला।
इसके बाद वूशु के कोच अशोक गौतम के द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतने के बाद अरुंधति को पुलिस और बैंक की नौकरी के कई ऑफर मिले।
लेकिन अरुंधति का सपना था कि वह भारतीय सेना में ही नौकरी करेगी। बीते दिनों भारतीय सेना में नौकरी के लिए ऑफर आया।
अरुंधति ने इसे बड़े खुशी के साथ स्वीकार किया और अब वर्तमान में वह पुणे में स्थित मिलिट्री पुलिस की खेल अकादमी में ट्रेनिंग कर रही है।