राजस्थान समेत भरत के 6 राज्यों के गधों की तस्करी चीन में हो रही है। इंग्लैंड की संस्था ब्रुक इंडिया की स्टडी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गधे की स्किन से पुरुषों की मर्दानगी की बढ़ाने के काम आती है। वहीं महिलाओं की खबूसरती में भी गधे की खाल का इस्तेमाल किया जाता है।
बता दें कि चीन में कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में गधे की खाल का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। गधे की खाल से ही कई दवा का भी प्रोडक्शन किया जाता है। इसलिए गधों की तस्करी बढ़ गई है।
गधों की तस्करी का पता उस वक्त पता चला जब जयपुर में चार दिवसीय खलकाणी माता के गधा मेला लगा। जिसमें महज 15 गधा पहुंचे, जबकि हर बार 25000 से ज्यादा गधे बिकने आते थे।
राजस्थान का पशुपालन विभाग भी इससे हैरान था। क्योंकि हर साल मेले में लद्दाख, अफगानिस्तान, काठमांडू, सिंध, पंजाब, गुजरात तक से गधे आते थे। लेकिन 15 गधे ही पहुंचे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में गधे की खाल का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है। इसके लिए भारत समेत दूसरे देशों से अवैध तरीके से गधे चीन पहुंच रहे हैं।