इस जानवर की स्किन से महिलाएं होती खूबसूरत, पुरुषों की बढ़ती मर्दानगी?
Rajasthan Oct 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चीन में 6 राज्यों के गधों की तस्करी
राजस्थान समेत भरत के 6 राज्यों के गधों की तस्करी चीन में हो रही है। इंग्लैंड की संस्था ब्रुक इंडिया की स्टडी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
गधे की स्किन से मर्दानगी बढ़ाती?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गधे की स्किन से पुरुषों की मर्दानगी की बढ़ाने के काम आती है। वहीं महिलाओं की खबूसरती में भी गधे की खाल का इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गधे की खाल से बनती कई दवा
बता दें कि चीन में कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में गधे की खाल का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। गधे की खाल से ही कई दवा का भी प्रोडक्शन किया जाता है। इसलिए गधों की तस्करी बढ़ गई है।
Image credits: social media
Hindi
25000 की जगह हुंच 15 गधे
गधों की तस्करी का पता उस वक्त पता चला जब जयपुर में चार दिवसीय खलकाणी माता के गधा मेला लगा। जिसमें महज 15 गधा पहुंचे, जबकि हर बार 25000 से ज्यादा गधे बिकने आते थे।
Image credits: social media
Hindi
अफगानिस्तान-काठमांडू से आते थे गधे
राजस्थान का पशुपालन विभाग भी इससे हैरान था। क्योंकि हर साल मेले में लद्दाख, अफगानिस्तान, काठमांडू, सिंध, पंजाब, गुजरात तक से गधे आते थे। लेकिन 15 गधे ही पहुंचे।
Image credits: social media
Hindi
चीन की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में गधे की खाल का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है। इसके लिए भारत समेत दूसरे देशों से अवैध तरीके से गधे चीन पहुंच रहे हैं।