Hindi

सास का आदेश और घूंघट में चारा काटने पहुंच गई महिला सांसद, जानें कौन?

Hindi

सांसद संजना जाटव का वीडियो वायरल

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद संजना जाटव हाल ही में एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गई हैं। इस वायरल वीडियो में वह अपनी सास के साथ खेतों में बाजरे की फसल इकट्ठा करती नजर आ रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

सांसद नेता से पहले हैं बहू

इस दृश्य ने न केवल उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियों को उजागर किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि एक सांसद की भूमिका केवल राजनीति तक सीमित नहीं होती।

Image credits: social media
Hindi

सास का कहना मना नहीं कर पाईं

संजना जाटव का ससुराल अलवर जिले के समूची गांव में है। यहां रहते हुए वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम कर रही हैं। सास ने जब उनसे खेत जाने का बोला तो वह मना नहीं कर पाईं।

Image credits: social media
Hindi

सांसद की हो रही जमकर तारीफ

सांसद संजना के इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सराहना की। लोग उनकी मेहनत और समाज के प्रति उनके समर्पण की बात कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जस्थान से सबसे कम उम्र की सांसद

संजना की राजनीतिक यात्रा भी खास रही है। वह राजस्थान से सबसे कम उम्र की सांसद हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृहनगर भरतपुर से से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतीं।

Image credits: social media
Hindi

विधायक का चुनाव भी लड़ चुकीं हैं

इससे पहले, वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी थीं, हालांकि उन्हें हार मिली थी। राजनीति में सक्रिय रहते हुए, संजना ने जिला पार्षद के रूप में भी कार्य किया है। 

Image credits: social media
Hindi

सांसद के पति हैं पुलिस कांस्टेबल

सांसद संजना के पति जो कि पुलिस कांस्टेबल हैं वे ही उनके सुरक्षा गार्ड भी हैं। हाल ही में एक लाख रुपए के नोटों की माल पहनने को लेकर हुए विवाद के बाद वे खासी चर्चा में आई थीं।

Image credits: social media

टीना डाबी के बाद अब ये कलेक्टर सुर्खियों में, जानें कैसे बदला शहर

रोमांस में इस कदर पागल हुई पत्नी, करवा चौथ से पहले पति को मार डाला

कौन है राजस्थान की वह बहू, जिसे फोर्ब्स 30 एशिया में मिली जगह....

मुंबई दहलाने वाले ये 4 खतरनाक चेहरे...जिनके आगे 10 स्टेट की पुलिस बेबस