Hindi

IAS टीना डाबी से परि बिश्नोई तक कैसे मनाती हैं करवाचौथ, देखें तस्वीरें

Hindi

सबके लिए खास होता है करवाचौथ

करवा चौथ का पर्व हर महिला के लिए खास है। फिर चाहे वह नेता-अभिनेत्री या फिर कोई बड़ी अफसर ही क्यों ना हो। राजस्थान की लेडी आईएएस ने भी यह व्रत रखा है।

Image credits: social media
Hindi

IAS परी बिश्नोई का यह दूसरा करवाचौथ

IAS परी बिश्नोई का यह दूसरा करवाचौथ है। परी की पोस्टिंग वैसे तो सिक्किम कैडर है। लेकिन वह कोई खास त्यौहार के मौके पर अपने पति के घर हरियाणा जाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

IAS जसमीत संधू और अर्तिका शुक्ला कारवाचौथ

 IAS जसमीत संधू और अर्तिका शुक्ला के लिए भी आज का पर्व बेहद खास है। वह काफी सादगी तरीके से करवा चौथ मनाती हैं। उनकी पोस्टिंग वर्तमान में राजस्थान में है। यह दूसरा करवा चौथ है

Image credits: Our own
Hindi

IAS टीना डाबी का दूसरा करवा चौथ

 बाड़मेर की कलेक्टर IAS अधिकारी टीना डाबी का यह दूसरा करवा चौथ है। पति प्रदीप गवांडे वर्तमान में जालौर के जिला कलेक्टर हैं। इस मौके पर दोनों साथ होंगे।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी कि यह दूसरी शादी

बता दें कि टीना डाबी कि यह दूसरी शादी है। पहले पति से उनका तलाक हो चुका है। अब आईएएस प्रदीप गवांडे और टीना का एक बच्चा है। वह अपनी जिंदगी में खुश हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रिया डाबी का करवा चौथ

IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी और उनके पति IPS मनीष कुमार का यह दूसरा करवा चौथ है। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और इसके बाद शादी की। करवाचौथ  पर दोनों एक साथ रहते हैं।

Image credits: Our own

लग्जरी कार से भी महंगी यह गाय, जिसका दूध कैंसर को करता है खत्म

22 साल के पति ने 38 साल की पत्नी का सजाया ऐसा बिस्तर, सोते ही आ गई मौत

'तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा, पूर्व विधायक को मिली मौत की धमकी

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब