IAS टीना डाबी से परि बिश्नोई तक कैसे मनाती हैं करवाचौथ, देखें तस्वीरें
Rajasthan Oct 20 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सबके लिए खास होता है करवाचौथ
करवा चौथ का पर्व हर महिला के लिए खास है। फिर चाहे वह नेता-अभिनेत्री या फिर कोई बड़ी अफसर ही क्यों ना हो। राजस्थान की लेडी आईएएस ने भी यह व्रत रखा है।
Image credits: social media
Hindi
IAS परी बिश्नोई का यह दूसरा करवाचौथ
IAS परी बिश्नोई का यह दूसरा करवाचौथ है। परी की पोस्टिंग वैसे तो सिक्किम कैडर है। लेकिन वह कोई खास त्यौहार के मौके पर अपने पति के घर हरियाणा जाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
IAS जसमीत संधू और अर्तिका शुक्ला कारवाचौथ
IAS जसमीत संधू और अर्तिका शुक्ला के लिए भी आज का पर्व बेहद खास है। वह काफी सादगी तरीके से करवा चौथ मनाती हैं। उनकी पोस्टिंग वर्तमान में राजस्थान में है। यह दूसरा करवा चौथ है
Image credits: Our own
Hindi
IAS टीना डाबी का दूसरा करवा चौथ
बाड़मेर की कलेक्टर IAS अधिकारी टीना डाबी का यह दूसरा करवा चौथ है। पति प्रदीप गवांडे वर्तमान में जालौर के जिला कलेक्टर हैं। इस मौके पर दोनों साथ होंगे।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी कि यह दूसरी शादी
बता दें कि टीना डाबी कि यह दूसरी शादी है। पहले पति से उनका तलाक हो चुका है। अब आईएएस प्रदीप गवांडे और टीना का एक बच्चा है। वह अपनी जिंदगी में खुश हैं।
Image credits: social media
Hindi
रिया डाबी का करवा चौथ
IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी और उनके पति IPS मनीष कुमार का यह दूसरा करवा चौथ है। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और इसके बाद शादी की। करवाचौथ पर दोनों एक साथ रहते हैं।