Hindi

लग्जरी कार से भी महंगी यह गाय, जिसका दूध कैंसर को करता है खत्म

Hindi

राजस्थान के सूरतगढ़ पशु मेला

राजस्थान के सूरतगढ़ जिले के केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म में हाल ही में हुई एक दिवसीय खुली बोली ने रिकॉर्ड बना दिया है। इस नीलामी में थारपारकर नस्ल की गायों की बिक्री की गई।

Image credits: social media
Hindi

इस फार्म में सबसे महंगी गाय

इस फार्म में सबसे महंगी गाय 8034 नंबर था, जो 9.25 लाख रुपए में बिकी है। इस गाय को महाराष्ट्र के सतारा जिले के पशुपालक पुष्कर राज मौर्य ने खरीदा।

Image credits: social media
Hindi

43 गाय से मिला 78 लाख का राजस्व

इस नीलामी में कुल 43 पशुओं की बिक्री से 78.47 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। फार्म के संयुक्त निदेशक डॉ. वी.के. पाटिल के अनुसार, इस बार नीलामी में 65 पशुपालकों ने भाग लिया। 

Image credits: social media
Hindi

थारपारकर गाय एक दिन में देती इतना दूध

थारपारकर गाय की खासियत यह है कि यह भारत की सर्वश्रेष्ठ दुधारु नस्लों में से एक मानी जाती है। एक वर्ष में औसतन 2092 किलो दूध देती है। गाय एक दिन में 10 से 15 लीटर दूध देती है।

Image credits: social media
Hindi

इस गाय के दूध से दूर होती यह बीमारी

थारपारकर गाय की खासियत यह है कि उसके दूध को बीपी, शुगर, कैंसर और मंदबुद्धि बच्चों के लिए फायदेमंद माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कठोर परिस्थितियों में भी रहती जीवित

इस नस्ल की गायों का पालन करना न केवल लाभदायक है, बल्कि ये कठोर परिस्थितियों में भी आसानी से जीवित रह सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

थारपारकर गाय की भारत में मांग

इस प्रकार की नीलामियों से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय पशुपालन में थारपारकर गायों की मांग लगातार बढ़ रही है।

Image credits: social media

22 साल के पति ने 38 साल की पत्नी का सजाया ऐसा बिस्तर, सोते ही आ गई मौत

'तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा, पूर्व विधायक को मिली मौत की धमकी

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब

इस जानवर की स्किन से महिलाएं होती खूबसूरत, पुरुषों की बढ़ती मर्दानगी?