Hindi

इन मंत्री-विधायक के लिए 2-2 पत्नियां रहती करवाचौथ, दिलचस्प है कहानी

Hindi

दिलचस्प है इन पत्नियों की कहानी

पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रहा रखा है। राजस्थान में कुछ नेता ऐसे भी है, जिनके लिए एक नहीं दो पत्नियों ने यह व्रत रखा है।

Image credits: social media
Hindi

उदयलाल डांगी के लिए दो पत्नी रहतीं करवाचौथ

उदयलाल डांगी, भाजपा से हैं, उनकी दो पत्नियां हैं जिनका नाम बाबुडी और डाली हैं। वे वल्लभ नगर सीट से जीतकर विधायक बने हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अमीन कागजी की रेशमा और मोनिका हैं पत्नी

अमीन कागजी, कांग्रेस से विधायक हैं। उनकी पत्नियों के नाम रेशमा और मोनिका शर्मा हैं। वे किशनपोल विधानसभा सीट जयपुर से तीसरी बार विधायक बने हैं।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर विधायक की भी दो बीवियां

दयाराम परमार, कांग्रेस से हैं। उनकी पत्नियों के नाम कमला और अमृता हैं। वे उदयपुर की खेरवाड़ा सीट से जीतकर विधायक बन चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बाबूलाल खराड़ी की भी दो पत्नी

बाबूलाल खराड़ी वर्तमान भाजपा सरकार में मंत्री हैं। वे अपनी बीवियों को ए और बी कहकर बुलाते हैं। उनके आठ बच्चे भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मंत्री हेमंत मीणा की दो पत्नियां

भाजपा पार्टी से हेमंत मीणा की दो पत्नियां सारिका और संगीता हैं। प्रतापगढ जिले से विधायक हैं और अब सरकार में मंत्री हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कांग्रेस विधायक नानालाल की दो बीवी

नानालाल निनामा, कांग्रेस पार्टी से हैं। उनकी पत्नियों के नाम नाथी और काउडी हैं। बासवाड़ा जिले की घाटोल विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दो पत्नियां और दोनों हैं बहनें

यह बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा हैं, जिन्होंने दो शादियां की हैं। दोनों पत्नियां साथ करवाचौथ व्रत रहती। पत्नियों के नाम मीनाक्षी और राजकुमारी है, दोनों बहने हैं।

Image credits: Our own

IAS टीना डाबी से परि बिश्नोई तक कैसे मनाती हैं करवाचौथ, देखें तस्वीरें

लग्जरी कार से भी महंगी यह गाय, जिसका दूध कैंसर को करता है खत्म

22 साल के पति ने 38 साल की पत्नी का सजाया ऐसा बिस्तर, सोते ही आ गई मौत

'तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा, पूर्व विधायक को मिली मौत की धमकी