Hindi

बाहों में बाहें-माथे पर किस...पुलिस अफसर कपल की रोमांटिक फोटोज viral

Hindi

आरपीएस कपल की रोमांटिक तस्वीरें

राजस्थान के आरपीएस अफसर जोड़े की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इनमें कभी यह वर्दी में तो कभी शादी और अन्य तरह के कपड़ों में नजर आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों राजस्थान प्रशासनिक सेवा में

इन दोनों कपल के नाम मनीषा मीना और दिलीप मीणा है। हाल में उन्हें नई जगह पोस्टिंग दी गई है। दोनों ने 2018 की राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा एक साथ पास की।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेनिंग करते-करते दे बैठे दिल

मनीषा और दिलीप एक साथ ट्रेनिंग करते थे। इस दौरान वह एक दूसरे को दिल दे बैठे और करीब 4 साल की रिलेशन के बाद शादी भी कर ली।

Image credits: Our own
Hindi

मनीषा अलवर जिले में तैनात

मनीषा का परिवार मूल रूप से जयपुर का रहने वाला है। मनीषा को हाल ही में अलवर के राजगढ़ के डीएसपी के पद पर लगाया गया है। वहीं उनके पति लालसोट में है।

Image credits: Our own
Hindi

दिलीप पहले बैंक में करते थे जॉब

मनीषा मीणा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी। मनीषा ने दिल्ली में तैयारी की थी। वहीं दिलीप पहले बैंक में जॉब करते थे।

Image credits: Our own
Hindi

मनीषा-दिलीप की 2023 में हुई शादी

मनीषा और दिलीप की शादी मार्च 2023 में हुई। मनीषा की शादी की बात तो कई सालों से चल रही थी लेकिन जब भी घरवाले उसे शादी के लिए कहते तो वह हमेशा घरवालों से समय मांग लेती।

Image credits: Our own

KBC में मजदूर का बेटा: कहानी सुन अमिताभ भी हैरान, हाथ जोड़कर की अपील

करवा चौथ की रात चांद देखते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खौफनाक था मंजर

इन मंत्री-विधायक के लिए 2-2 पत्नियां रहती करवाचौथ, दिलचस्प है कहानी

IAS टीना डाबी से परि बिश्नोई तक कैसे मनाती हैं करवाचौथ, देखें तस्वीरें