'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' के एक एपिसोड में राजस्थान से एक मजदूर का बेटा रवि कुमार पहुंचा। जिसने अपने ज्ञान और समझदारी का अद्भुत प्रदर्शन किया। अमिताभ बच्चन ने भी उसकी तारीफ की।
रवि कुमार ने केबीसी शो में 12 लाख 50 हजार रुपये तक का सफर तय किया। 25 लाख रुपये के सवाल पर रवि अटक गए और उन्होंने गेम से निकलने का फैसला किया। करोड़पति बनते-बनते रवि रह गए।
अमिताभ ने 25 लाख के लिए रवि से सवाल किया "महाभारत में किसने भीष्म को वरदान दिया था कि वे तभी मर सकते हैं जब वे चाहें? रवि को इसका उत्तर नहीं पता था और लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थीं।
केबीसी शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया रवि कितनी कठिनाईयों के बाद यहां तक पहुंचे हैं। रवि के गांव में पानी की किल्लत है और उन्हें रोजाना पानी खरीदना पड़ता है।
जब रवि ने पानी खरदीने की बात कही तो अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान राजस्थान सरकार से अपील की कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
रवि कुमार ने अमिताभ को बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं। लेकिन जब उनका एक्सीडेंट में हाथ टूटा तो परिवार को काफी संघर्ष करना पड़ा । भूखे पेट की नौबत आ गई। बिग-बी इस पर भावुक हो गए