Hindi

KBC में मजदूर का बेटा: कहानी सुन अमिताभ भी हैरान, हाथ जोड़कर की अपील

Hindi

मजदूर के बेटे ने किया कमाल

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' के एक एपिसोड में राजस्थान से एक मजदूर का बेटा रवि कुमार पहुंचा। जिसने अपने ज्ञान और समझदारी का अद्भुत प्रदर्शन किया। अमिताभ बच्चन ने भी उसकी तारीफ की।

Image credits: Our own
Hindi

करोड़पति नहीं बन पाए रवि कुमार

रवि कुमार ने केबीसी शो में 12 लाख 50 हजार रुपये तक का सफर तय किया। 25 लाख रुपये के सवाल पर रवि अटक गए और उन्होंने गेम से निकलने का फैसला किया। करोड़पति बनते-बनते रवि रह गए।

Image credits: Our own
Hindi

इस सवाल पर अटक गए रवि

अमिताभ ने 25 लाख के लिए रवि से सवाल किया "महाभारत में किसने भीष्म को वरदान दिया था कि वे तभी मर सकते हैं जब वे चाहें? रवि को इसका उत्तर नहीं पता था और लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थीं।

Image credits: Our own
Hindi

अमिताभ ने बताई रवि की दर्दभरी कहानी

केबीसी शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया रवि कितनी कठिनाईयों के बाद यहां तक पहुंचे हैं। रवि के गांव में पानी की किल्लत है और उन्हें रोजाना पानी खरीदना पड़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

अमिताभ ने सरकार से हाथ जोड की अपील

जब रवि ने पानी खरदीने की बात कही तो अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान राजस्थान सरकार से अपील की कि इस समस्या का जल्द  समाधान किया जाए।

Image credits: Our own
Hindi

जब अमिताभ हो गए भावुक

रवि कुमार ने अमिताभ को बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं। लेकिन जब उनका एक्सीडेंट में हाथ टूटा तो परिवार को काफी संघर्ष करना पड़ा । भूखे पेट की नौबत आ गई। बिग-बी इस पर भावुक हो गए

Image credits: social media

करवा चौथ की रात चांद देखते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खौफनाक था मंजर

इन मंत्री-विधायक के लिए 2-2 पत्नियां रहती करवाचौथ, दिलचस्प है कहानी

IAS टीना डाबी से परि बिश्नोई तक कैसे मनाती हैं करवाचौथ, देखें तस्वीरें

लग्जरी कार से भी महंगी यह गाय, जिसका दूध कैंसर को करता है खत्म