पिंकसिटी जयपुर…जिसकी दुनियाभर में अलग ही पहचान है। इस शहर की दिवाली देखने के लिए रूस, जापान, श्रीलंका, इटली, अमेरिका समेत 7 से दस देशों के पर्यटक हर साल आते हैं।
जयपुर देश का इकलौता ऐसा शहर है, जिसे वास्तु के अनुसार बसाया गया था और इसका निर्माण राजा जयसिंह ने कराया था। जहां की ऐतिहासिक सुंदरता सबका मन मोह लेती है।
अब बात यहां की दिवाली की...इस बार शहर में सजावट की थीम श्रीराम मंदिर के उपर रखी गई है और साथ ही मिस्त्र के पिरामिड़ भी नजर आ रहे हैं।
जयपुर शहर के पांच किलोमीटर के सात बाजारों में डेढ़ लाख बल्ब, बीस हजार ट्यूब लाइट और करोड़ों की संख्या में छोटी लाइट लगाई गई है।
जयपुर शहर के सात सौ से ज्यादा अच्छे होटल दिवाली को देखते हुए करीब नब्बे फीसदी तक बुक हो चुके हैं। दुनिया भर के टूरिस्ट यहां की दिवाली देखना चाहते हैं।
जयपुर के सभी मंदिरों को अयोध्या के राम मंदिर और काशी के मंदिरों की थीम पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां की भव्यता देखते ही बन रही है।