न अयोध्या न काशी-यहां की दिवाली देखने आते दुनियाभर के लोग, देखें फोटोज
Rajasthan Oct 30 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
इन 7 देशों के लोग पहुंचे जयपुर
पिंकसिटी जयपुर…जिसकी दुनियाभर में अलग ही पहचान है। इस शहर की दिवाली देखने के लिए रूस, जापान, श्रीलंका, इटली, अमेरिका समेत 7 से दस देशों के पर्यटक हर साल आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर की सबका मन मोह लेती
जयपुर देश का इकलौता ऐसा शहर है, जिसे वास्तु के अनुसार बसाया गया था और इसका निर्माण राजा जयसिंह ने कराया था। जहां की ऐतिहासिक सुंदरता सबका मन मोह लेती है।
Image credits: Our own
Hindi
सबसे अलग होगी जयपुर की दिवाली
अब बात यहां की दिवाली की...इस बार शहर में सजावट की थीम श्रीराम मंदिर के उपर रखी गई है और साथ ही मिस्त्र के पिरामिड़ भी नजर आ रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डेढ़ लाख बल्ब से सजा है जयपुर
जयपुर शहर के पांच किलोमीटर के सात बाजारों में डेढ़ लाख बल्ब, बीस हजार ट्यूब लाइट और करोड़ों की संख्या में छोटी लाइट लगाई गई है।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर के सभी होटल हुए बुक
जयपुर शहर के सात सौ से ज्यादा अच्छे होटल दिवाली को देखते हुए करीब नब्बे फीसदी तक बुक हो चुके हैं। दुनिया भर के टूरिस्ट यहां की दिवाली देखना चाहते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अयोध्या-काशी थीम पर सजा जयपुर
जयपुर के सभी मंदिरों को अयोध्या के राम मंदिर और काशी के मंदिरों की थीम पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां की भव्यता देखते ही बन रही है।