Hindi

न अयोध्या न काशी-यहां की दिवाली देखने आते दुनियाभर के लोग, देखें फोटोज

Hindi

इन 7 देशों के लोग पहुंचे जयपुर

पिंकसिटी जयपुर…जिसकी दुनियाभर में अलग ही पहचान है। इस शहर की दिवाली देखने के लिए रूस, जापान, श्रीलंका, इटली, अमेरिका समेत 7 से दस देशों के पर्यटक हर साल आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर की सबका मन मोह लेती

जयपुर देश का इकलौता ऐसा शहर है, जिसे वास्तु के अनुसार बसाया गया था और इसका निर्माण राजा जयसिंह ने कराया था। जहां की ऐतिहासिक सुंदरता सबका मन मोह लेती है।

Image credits: Our own
Hindi

सबसे अलग होगी जयपुर की दिवाली

अब बात यहां की दिवाली की...इस बार शहर में सजावट की थीम श्रीराम मंदिर के उपर रखी गई है और साथ ही मिस्त्र के पिरामिड़ भी नजर आ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डेढ़ लाख बल्ब से सजा है जयपुर

जयपुर शहर के पांच किलोमीटर के सात बाजारों में डेढ़ लाख बल्ब, बीस हजार ट्यूब लाइट और करोड़ों की संख्या में छोटी लाइट लगाई गई है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर के सभी होटल हुए बुक

जयपुर शहर के सात सौ से ज्यादा अच्छे होटल दिवाली को देखते हुए करीब नब्बे फीसदी तक बुक हो चुके हैं। दुनिया भर के टूरिस्ट यहां की दिवाली देखना चाहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अयोध्या-काशी थीम पर सजा जयपुर

जयपुर के सभी मंदिरों को अयोध्या के राम मंदिर और काशी के मंदिरों की थीम पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां की भव्यता देखते ही बन रही है।

Image credits: Our own

IAS-IFS की एकदम फिल्मी लव स्टोरी, तस्वीरें देख कहेंगे यह जोड़ी नंबर-1

बाहों में बाहें-माथे पर किस...पुलिस अफसर कपल की रोमांटिक फोटोज viral

KBC में मजदूर का बेटा: कहानी सुन अमिताभ भी हैरान, हाथ जोड़कर की अपील

करवा चौथ की रात चांद देखते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खौफनाक था मंजर