सर्दी का मौसम आते ही राजस्थान में एक बार फिर नवंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत तक पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा। यहां ऐसी 4 जगह हैं, जो सर्दी के मौसम में घूमने के लिए सबसे बेहतर है।
इनमें सबसे पहला नाम राजस्थान में झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर शहर का है। सर्दियों के सीजन में यहां केवल इंडिया ही नहीं विदेशों से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
यहां के किले और यहां की झीलें तो इस शहर की सुंदरता बढ़ती है ही। उसके साथ ही यहां सर्दियों में बाकी शहरों की बजाय तापमान थोड़ा ज्यादा होता है।
लिस्ट में दूसरा नाम है रणकपुर का। यहां पर राजस्थान के ऐतिहासिक मंदिर तो बने हैं ही। उसके साथ ही आपके यहां वाइल्डलाइफ और नेचर को करीब से देखने का मौका मिलेगा।
यहां तालाबों के किनारे कई रिसॉर्ट और बेहतरीन होटल भी हैं। यदि सर्दियों के वक्त परिवार के साथ या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यह बेहतर जगह है।
बूंदी शहर जहां सर्दियों में रात का तापमान 10 डिग्री तक चला जाता है। इस मौसम में यहां का किला तो घूम ही सकते हैं। साथ ही लोकल स्ट्रीट मार्केट और पारंपरिक खाना आपके मन को मोह लेगा।
वहीं राजस्थान में सर्दियों के सीजन में सबसे ज्यादा पर्यटक जैसलमेर घूमने के लिए आते हैं। यहां दिसंबर के पूरे महीने पर्यटकों की भीड़ रहती है।
रेगिस्तान का दीदार करने के साथ ही सोने की तरह दिखने वाले किले को घूमने और रेगिस्तान के बीच टेंट सिटी में रहना पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होता है।