सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 4 खूबसूरत जगह
Rajasthan Nov 08 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
नवंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत तक आता है पर्यटकों का सैलाब
सर्दी का मौसम आते ही राजस्थान में एक बार फिर नवंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत तक पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा। यहां ऐसी 4 जगह हैं, जो सर्दी के मौसम में घूमने के लिए सबसे बेहतर है।
Image credits: Our own
Hindi
झीलों के शहर उदयपुर सबसे बेस्ट
इनमें सबसे पहला नाम राजस्थान में झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर शहर का है। सर्दियों के सीजन में यहां केवल इंडिया ही नहीं विदेशों से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मन मोह लेती हैं यहां की झीलें
यहां के किले और यहां की झीलें तो इस शहर की सुंदरता बढ़ती है ही। उसके साथ ही यहां सर्दियों में बाकी शहरों की बजाय तापमान थोड़ा ज्यादा होता है।
Image credits: Our own
Hindi
रणकपुर में दिखेगी ऐतिहासिक झलक
लिस्ट में दूसरा नाम है रणकपुर का। यहां पर राजस्थान के ऐतिहासिक मंदिर तो बने हैं ही। उसके साथ ही आपके यहां वाइल्डलाइफ और नेचर को करीब से देखने का मौका मिलेगा।
Image credits: Our own
Hindi
यहां के तालाबों की खूबरसूरती मोह लेगी मन
यहां तालाबों के किनारे कई रिसॉर्ट और बेहतरीन होटल भी हैं। यदि सर्दियों के वक्त परिवार के साथ या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यह बेहतर जगह है।
Image credits: Our own
Hindi
चटखारे लेकर खाएंगे बूंदी के व्यंजन
बूंदी शहर जहां सर्दियों में रात का तापमान 10 डिग्री तक चला जाता है। इस मौसम में यहां का किला तो घूम ही सकते हैं। साथ ही लोकल स्ट्रीट मार्केट और पारंपरिक खाना आपके मन को मोह लेगा।
Image credits: Our own
Hindi
जैसलमेर में भी दिखती है पर्यटकों की भीड़
वहीं राजस्थान में सर्दियों के सीजन में सबसे ज्यादा पर्यटक जैसलमेर घूमने के लिए आते हैं। यहां दिसंबर के पूरे महीने पर्यटकों की भीड़ रहती है।
Image credits: Our own
Hindi
रेगिस्तान में टेंट सिटी पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्पॉट
रेगिस्तान का दीदार करने के साथ ही सोने की तरह दिखने वाले किले को घूमने और रेगिस्तान के बीच टेंट सिटी में रहना पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होता है।