Hindi

प्री वेडिंग और हनीमून के लिए यहां भूलकर भी ना जाएं, मिलीं '500 लाशें'

Hindi

सांभर झील पर मंडरा रहा खतरा

दूर-दूर तक बर्फ की सफेद चादर जैसी फैली सांभर झील पर कपल प्री वेडिंग और हनीमून शूट के लिए जाते हैं। लेकिन अब यहां संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जिसकी वजह से कई जगह रोक लगा दी गई है।

Image credits: Our own
Hindi

पक्षियों में एक अजीब सी बीमारी

दरअसल, यहां पर पक्षियों में एक अजीब सी बीमारी हो गई है और उसके कारण अब तक पांच सौ से भी ज्यादा पक्षियों के शव मिल चुके हैं। पक्षियों की इस बीमारी से इंसानों को भी जान का खतरा है।

Image credits: Our own
Hindi

उड़ते-उड़ते गिर रहे पक्षी

एवियन बोटुलिज्म.. नामक बीमारी के कारण पक्षियों की लगातार मौतें हो रही हैं। इस बीमारी का असर पक्षियों के तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है, जिससे उनके पंख और पैर लकवाग्रस्त हो जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एक गंभीर न्यूरोमस्कुलर रोग

जयपुर ब्लॉक अधिकारी जीतू कुल्हारी ने बताया कि यह एक गंभीर न्यूरोमस्कुलर रोग है, जो पक्षियों को धीरे-धीरे लकवाग्रस्त कर देता है। इसके कारण पक्षी उड नहीं पाते और मौत भी हो जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

सांभर झील पर मौजूद कई टीमें

कुल्हारी ने बताया कि झील पर राहत कार्यों में एसडीआरएफ, पशुपालन विभाग, वन विभाग की 10 टीमें जुटी हुई हैं। जो बीमार पक्षियों को सुरक्षित स्थानों पर लाकर उनका उपचार शुरू कर दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

यहां दूर-दूर से आते हैं कपल

अधिकारी ने बताया कि सांभर झील का पर्यावरण और जीव-जंतुओं के लिए विशेष महत्व है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं, लेकिन अब यहां सन्नटा पसरा हुआ है। प्रशासन किसी को नहीं जाने दे रहा।

Image credits: Our own

₹2 के लिए 5 साल लड़ा ये शख्स...रेलवे को चुकाने पड़े 2.43 करोड़ रुपए

सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 4 खूबसूरत जगह

महाछठ से पहले शाही लुक में सोनाक्षी, शादी के बाद दिखा राजस्थानी अंदाज

पेट के आरपार तलवार तो फांसी पर लटके लोग, दहला देंगी ये डरावनी तस्वीरें