दूर-दूर तक बर्फ की सफेद चादर जैसी फैली सांभर झील पर कपल प्री वेडिंग और हनीमून शूट के लिए जाते हैं। लेकिन अब यहां संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जिसकी वजह से कई जगह रोक लगा दी गई है।
दरअसल, यहां पर पक्षियों में एक अजीब सी बीमारी हो गई है और उसके कारण अब तक पांच सौ से भी ज्यादा पक्षियों के शव मिल चुके हैं। पक्षियों की इस बीमारी से इंसानों को भी जान का खतरा है।
एवियन बोटुलिज्म.. नामक बीमारी के कारण पक्षियों की लगातार मौतें हो रही हैं। इस बीमारी का असर पक्षियों के तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है, जिससे उनके पंख और पैर लकवाग्रस्त हो जाते हैं।
जयपुर ब्लॉक अधिकारी जीतू कुल्हारी ने बताया कि यह एक गंभीर न्यूरोमस्कुलर रोग है, जो पक्षियों को धीरे-धीरे लकवाग्रस्त कर देता है। इसके कारण पक्षी उड नहीं पाते और मौत भी हो जाती है।
कुल्हारी ने बताया कि झील पर राहत कार्यों में एसडीआरएफ, पशुपालन विभाग, वन विभाग की 10 टीमें जुटी हुई हैं। जो बीमार पक्षियों को सुरक्षित स्थानों पर लाकर उनका उपचार शुरू कर दिया है।
अधिकारी ने बताया कि सांभर झील का पर्यावरण और जीव-जंतुओं के लिए विशेष महत्व है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं, लेकिन अब यहां सन्नटा पसरा हुआ है। प्रशासन किसी को नहीं जाने दे रहा।