Hindi

इस भैंसे की कीमत में बन जाएंगे 50 लग्जरी बंगले, सही भाव उड़ा देंगे होश

Hindi

23 करोड़ भैंसे की पूरे देश में चर्चा

 पुष्कर पशु मेले की देशभर में चर्चा रहती है। इसका मुख्य कारण यह है कि मेले में ऐसे पशु आते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में होती है। ऐसा ही एक भैंसा आया है, जिसकी कीमत 23 करोड़ है।

Image credits: Our own
Hindi

हरियाणा का यह भैंसा है अनमोल

दरअसल, पुष्कर पशु मेले में आया इस भैंसे का नाम अनमोल है, जिसे हरियाणा के मालिक लेकर आए हैं। जिसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपए है। अनमोल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भैंसे की कीमत में बन जाएंगे 50 बंगले

अगर देखा जाए तो भैंसे अनमोल की कीमत में आप लखनऊ-भोपल, इंदौर और पटना जैसे शहरों में 45 से 50 लाख में आप अपना एक बंगला बना सकते हैं। बस जमीन आपकी होनी चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

एक बार के सीमन से 500 भैंस होती प्रेग्नेंट?

इस अनमोल का वजन करीब 1500 किलो है और उसकी उम्र अभी 8 साल है। अनमोल के सीमन की काफी डिमांड है। एक सप्ताह में दो बार उसका सीमन निकलता है। जो करीब 300 से 900 भैंस के काम आता है।

Image credits: Our own
Hindi

एक दिन की खुराक का खर्च 1500 रुपए

 इस भैंसे को रोजाना ड्राई फ्रूट खिलाया जाता है। इतना ही नहीं अंडे, सोयाबीन, देसी घी सहित अन्य आइटम भी इसके डाइट में शामिल है। एक दिन की खुराक में हजार से 1500 रुपए खर्च होते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पुष्कर मेले में भैंसे की लगी 23 करोड़ कीमत

मालिक पलमिंदर ने बताया- पिछले साल भी अनमोल को लेकर आए थे। इस दौरान इसकी कीमत 23 करोड़ लगाई थी। लेकिन नहीं बेंचा, क्योंकि यह हमारे परिवार की सदस्य की तरह है। बस मेले में लेकर आते

Image credits: Our own

यह शख्स 10 हजार हिरणों को बचा चुका, लॉरेंस-सलमान से है कनेक्शन?

प्री वेडिंग और हनीमून के लिए यहां भूलकर भी ना जाएं, मिलीं '500 लाशें'

₹2 के लिए 5 साल लड़ा ये शख्स...रेलवे को चुकाने पड़े 2.43 करोड़ रुपए

सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 4 खूबसूरत जगह