Hindi

कौन थे यह शख्स: छोड़ गए 60 हजार करोड़ की संपत्ति-विदाई में हर कोई रोया

Hindi

नहीं रहा राजस्थान रॉयल फैमिली का राजा

राजस्थान रॉयल फैमिली के सदस्य और उदयपुर के महाराजा महेंद्र सिंह मेवाड़ (83) का रविवार को निधन हो गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी।

Image credits: Our own
Hindi

महाराजा का बेटा है बीजेपी विधायक

महेंद्र सिंह मेवाड़ की चिता को मुखाग्नि उनके बेटे और बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दी। इस दौरान राजस्थान के सभी राजपरिवार के सदस्य और तमाम नेता मौजूद थे। 

Image credits: Our own
Hindi

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दर्शन करने पहुंचे

महेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए लगभग आधे से ज्यादा उदयपुर शहर सड़कों पर उतर आया,  बाजार बंद कर दिए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद  अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Image credits: Our own
Hindi

महेंद्र सिंह मेवाड़ा पूर्व सांसद रह चुके

महेंद्र सिंह मेवाड़ा पूर्व सांसद रह चुके हैं ।‌ उन्होंने तीन बार चुनाव लड़ा था। अब उनके बेटे विश्वराज सिंह भाजपा से विधायक हैं और बहू महिमा देवी भारतीय जनता पार्टी से ही सांसद है ।

Image credits: Our own
Hindi

60000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर है विवाद

महेंद्र सिंह मेवाडा और परिवार के पास करीब 60000 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ कर गए हैं । इस प्रॉपर्टी को लेकर उनके भाई अरविंद सिंह मेवाडा और बहन योगेश्वरी के बीच विवाद चल रहा है ।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर सिटी पैलेस महल हुआ सूना

महेंद्र सिंह मेवाडा की सबसे प्रमुख प्रॉपर्टी उदयपुर सिटी पैलेस महल है जो यूनेस्को की ओर से संरक्षित प्रॉपर्टी है। इसके अलावा राजस्थान में कई होटल उनके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महाराणा प्रताप के ही वंशज थे मेवाड़ा

महेंद्र सिंह मेवाडा महाराणा प्रताप के ही वंशज थे। जिन्हें आज नम आंखों से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में अंतिम विदाई दी है ।

Image Credits: Our own