राजस्थान रॉयल फैमिली के सदस्य और उदयपुर के महाराजा महेंद्र सिंह मेवाड़ (83) का रविवार को निधन हो गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी।
महेंद्र सिंह मेवाड़ की चिता को मुखाग्नि उनके बेटे और बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दी। इस दौरान राजस्थान के सभी राजपरिवार के सदस्य और तमाम नेता मौजूद थे।
महेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए लगभग आधे से ज्यादा उदयपुर शहर सड़कों पर उतर आया, बाजार बंद कर दिए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
महेंद्र सिंह मेवाड़ा पूर्व सांसद रह चुके हैं । उन्होंने तीन बार चुनाव लड़ा था। अब उनके बेटे विश्वराज सिंह भाजपा से विधायक हैं और बहू महिमा देवी भारतीय जनता पार्टी से ही सांसद है ।
महेंद्र सिंह मेवाडा और परिवार के पास करीब 60000 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ कर गए हैं । इस प्रॉपर्टी को लेकर उनके भाई अरविंद सिंह मेवाडा और बहन योगेश्वरी के बीच विवाद चल रहा है ।
महेंद्र सिंह मेवाडा की सबसे प्रमुख प्रॉपर्टी उदयपुर सिटी पैलेस महल है जो यूनेस्को की ओर से संरक्षित प्रॉपर्टी है। इसके अलावा राजस्थान में कई होटल उनके हैं।
महेंद्र सिंह मेवाडा महाराणा प्रताप के ही वंशज थे। जिन्हें आज नम आंखों से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में अंतिम विदाई दी है ।