Hindi

Kota में किडनैप MP की छात्रा का पता बताने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम

Hindi

20 हजार का इनाम घोषित

कोटा में किडनैप हुई एमपी की छात्रा की जानकारी देने वाले को पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

केंद्रीय मंत्री ने की चर्चा

इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरात्दिय सिंधिया ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से चर्चा की है।

Image credits: social media
Hindi

तीन प्रदेशों की पुलिस कर रही तलाश

कोटा से किडनैप हुई छात्रा काव्या की तलाश राजस्थान, एमपी और गुड़गांव की पुलिस कर रही है। इंदौर, कोटा और गुड़गांव में छात्रा को खोजा जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

नीट की तैयारी कर रही थी काव्या

एमपी के शिवपुरी जिले से ​दिसंबर 2023 में कोटा पढ़ने आई छात्रा काव्या धाकड़ नीट की तैयारी कर रही थी।

Image credits: social media
Hindi

कोचिंग और हॉस्टल में नहीं नाम

 जहां काव्या पढ़ और रह रही थी, उस कोचिंग और होस्टल में कहीं से कहीं तक काव्या का नाम दर्ज नहीं होने की बात कही गई है। काव्या के पिता ने विज्ञान नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।

Image credits: social media
Hindi

30 लाख की मांगी फिरौती

उनके पिता रघुवीर धाकड़ के पास दो दिन पहले फोन आया कि काव्या का किडनैप हो गया है। तीस लाख रुपए दो तो छोड़ देंगे। किडनैपर ने काव्या के रस्सी से बंधे हुए फोटोज भी भेजे।

Image credits: social media
Hindi

एसपी ने रखा इनाम

एसपी अमृता दुहान ने बीस हजार का इनाम रखा है। उनका कहना है कि मामला कुछ संदिग्ध सा है, जब तक काव्या को तलाश नहीं लेते, तब तक पुलिस बल लगा हुआ है।

Image credits: social media

गोल्ड मेडल विनर लेडी बॉडी बिल्डर का बड़ा खुलासा, सांसद को बताया सच

कोटा में छात्रा की सबसे डरावनी तस्वीर: हाथ-पैर बांध मुंह से निकाला खून

जयपुर अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, तस्वीरों में देखें मौत का भयानक मंजर

अफसर बहू रानी के 1 महीने में 3 तबादले, पति अधिकारी तो ससुर दिग्गज नेता