कोटा में किडनैप हुई एमपी की छात्रा की जानकारी देने वाले को पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरात्दिय सिंधिया ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से चर्चा की है।
कोटा से किडनैप हुई छात्रा काव्या की तलाश राजस्थान, एमपी और गुड़गांव की पुलिस कर रही है। इंदौर, कोटा और गुड़गांव में छात्रा को खोजा जा रहा है।
एमपी के शिवपुरी जिले से दिसंबर 2023 में कोटा पढ़ने आई छात्रा काव्या धाकड़ नीट की तैयारी कर रही थी।
जहां काव्या पढ़ और रह रही थी, उस कोचिंग और होस्टल में कहीं से कहीं तक काव्या का नाम दर्ज नहीं होने की बात कही गई है। काव्या के पिता ने विज्ञान नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
उनके पिता रघुवीर धाकड़ के पास दो दिन पहले फोन आया कि काव्या का किडनैप हो गया है। तीस लाख रुपए दो तो छोड़ देंगे। किडनैपर ने काव्या के रस्सी से बंधे हुए फोटोज भी भेजे।
एसपी अमृता दुहान ने बीस हजार का इनाम रखा है। उनका कहना है कि मामला कुछ संदिग्ध सा है, जब तक काव्या को तलाश नहीं लेते, तब तक पुलिस बल लगा हुआ है।