राजस्थान की राजधानी जयपुर के समीप जयपुर अजमेर हाईवे पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसा उस समय हुआ, जब एक ट्रेलर हाईवे पर खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आई कार जा घुसी, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
कार सवार लोग नागौर में स्थित बुटाटी धाम से वापस लौट रहे थे। कार सवार लोग शाहपुरा और कोटपूतली इलाके के ही रहने वाले थे। वे कपूरी देवी महिला के लकवा की समस्या होने पर लेकर गए थे।
घटना में पवन कुमार, संजना देवी बुनकर, मोनिका और कपूरी देवी की मौत हो गई। वही सुनील बीरबल सहित एक अन्य घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था कि गाड़ी को ट्रेलर से अलग करने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। संभावना जताई जा रही है कि हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना है।