ड्राइवर की बेटी बनी एशियाई आइकन: कई एक्ट्रेस को दी मात, भूखी तक रही
Hindi

ड्राइवर की बेटी बनी एशियाई आइकन: कई एक्ट्रेस को दी मात, भूखी तक रही

मिसेज एशिया आइकन अवार्ड 2024
Hindi

मिसेज एशिया आइकन अवार्ड 2024

राजस्थान की रहने वाली माही गोस्वामी चर्चा में हैं। क्योंकि माही को कुछ दिन पहले दिल्ली में मिसेज एशिया आइकन अवार्ड 2024 रत्न श्री अवार्ड मिला है।

Image credits: social media
कई टीवी शो में कर चुकी है काम
Hindi

कई टीवी शो में कर चुकी है काम

माही इससे पहले 2021 में मिसेज इंडिया ग्लोबल का खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा क्राइम पेट्रोल जैसे कई शो में काम कर चुकी है।

Image credits: social media
माही के लाखों फॉलोअर
Hindi

माही के लाखों फॉलोअर

राजस्थान में माही गोस्वामी का मॉडलिंग सेक्टर में काफी नाम है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या मे्ं फॉलोअर है।

Image credits: social media
Hindi

कई दिन भूखी रही, कई किमी पैदल चली

माही के पिता सोहनपुरी राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर है। बचपन में उन्होंने पैसों की कमी भी देखी। कई बार तो ऐसे दिन भी देखें जब भूखा सोना पड़ा और कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

बचपन से ही मॉडलिंग का शौक

माही को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था तो पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग क्षेत्र में भी प्रेक्टिस करना शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

माही ने दी लोगों को सीख

माही बताती है मेरा मानना यह है कि यदि आप सपने देखोगे ही नहीं तो पूरे कैसे होंगे। इसलिए हर लड़की को उसकी इच्छा से काम करने देना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

माही का अब एक ही सपना

माही का कहना है कि अब वह भविष्य में मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड जैसे खिताब हासिल करना चाहती है। आज पूरा देश माही को जानता है।

Image credits: social media
Hindi

माही की हो चुकी है शादी

माही का छोटी उम्र में परिवारिक मज़बूरियों के चलते विवाह हो गया। कम उम्र में ही दो बेटों दर्शन (13 साल) और वंश (8 साल) को जन्म दे दिया। लेकिन कुछ करने का जज्बा नहीं छोड़ा।

Image credits: social media

कौन है पाकिस्तान से आई महिला सरपंच, BJP से शुरू करने जा रही राजनीति

कौन है यह बहादुर लेडी: सेना के जवान भी करते सलाम, कहानी रूला देगी

लोकसभा चुनाव में BJP को चुनौती देगी शिवसेना में शामिल ये महिला MLA

6000 कैंडिडेट में चुनी गई कृतिका, इंटरनेशनल बार्डर पर होगी तैनात