राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रितु बानावत शिवसेना में शामिल हो गई है।
रितु बनावत को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। अब अगर वे भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसका सीधा असर भाजपा पर पड़ेगा।
भाजपा नेत्री रितु बानावत को जब विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गई।
अब जब लोकसभा चुनाव में भी उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वे शिवसेना में शामिल हो गई है।
रितु बानावत शिवसेना से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में निश्चित ही उनके चुनाव लड़ने से भाजपा के वोट कटेंगे। क्योंकि उनके समर्थकों की भी तगड़ी लाइन है।
भाजपा ने हार के डर से रितु बानावत को टिकट नहीं दिया था। लेकिन इसके बावजूद वे निर्दलीय चुनाव जीत गई थी।
जहां एक तरफ सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहीं रितु बानावत ने पार्टी छोड़कर शिवसेना का हाथ थाम लिया है।