दु्ल्हन बन रही लेडी डॉन कौन: मंडप में तैनात होगी 4 राज्यों की पुलिस...
Rajasthan Mar 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
देश भर में दो डॉन की शादी की चर्चा
देश भर में इस वक्त एक शादी चर्चा में है। यह शादी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की नहीं, बल्कि दो गैंगस्टर की है। जहां दूल्हा गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी तो दुल्हन लेडी डॉन है दुल्हन
Image credits: social media
Hindi
लेडी डॉन अनुराधा 12 मार्च को शादी
दरअसल राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा 12 मार्च को हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी से शादी करने जा रही है। यह शादी राजधानी नई दिल्ली के द्वारका इलाके के एक मैरिज गार्डन में होगी।
Image credits: social media
Hindi
एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा
अनुराधा चौधरी और काला जेठड़ी पिछले लंबे समय से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ने अपने सोनीपत इलाके में घर पर एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे।
Image credits: GOOGLE
Hindi
पहली शादी को हो चुके 15 साल
लेडी डॉन अनुराधा सीकर जिले के फतेहपुर इलाके के अल्पसर गांव की रहने वाली है। जिसकी शादी 2010 के करीब हुई थी। लेकिन दोनों ज्यादा समय साथ नहीं रहे और तलाक हो गया।
Image credits: social media
Hindi
अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड रही
पहले पति के साथ मिलकर इसने शेयर मार्केट का काम करना शुरू किया। लेकिन उसमें करोड़ों रुपए का घाटा लग गया। फिर तलाक हुआ तो अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड बन गई।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है दूल्हा
आनंदपाल की मौत होने के बाद अनुराधा काला जेठड़ी के संपर्क में आई और उसी के साथ रहने लगी। बता दें कि गैंगस्टर काला जेठड़ी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।