बिना शिवलिंग वाला भोलेनाथ का चमत्कारी मंदिर: अंगूठे की होती है पूजा
Rajasthan Mar 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मंदिर में नहीं शिवलिंग...
देशभर में हर्ष-उल्लास के साथ महाशिवरात्रि की पूजा की जा रही है। मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है। इसी मौके पर जानिए एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां, शिवलिंग ही नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
भोलेनाथ के अंगूठे की पूजा
बिना शिवलिंग या शिव प्रतिमा वाला यह मंदिर है माउंटआबू में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर......। इसका जिक्र पुराणों में है। यहां भोलेनाथ का दाहिने पैर के अंगूठे की पूजा होती है।
Image credits: social media
Hindi
माउंटआबू में अचलेश्वर महादेव
यह मंदिर पर्वत पर स्थित है और ऐसी मान्यता है कि इस पर्वत को भोलेनाथ ने अपने पैर के अंगूठे पर उठा रखा है। दरअसल महादेव का यह मंदिर सिरोही जिले में माउंटआबू में एक पर्वत पर है।
Image credits: social media
Hindi
खाई में गिर जाया करती थीं गायें...
मान्यता है कि पर्वत में एक गहरी खाई थी और इस खाई में ऋषि वशिष्ठ की गायें गिर जाया करती थीं। आए दिन इस परेशानी से उनको साधना करने में समस्या आती थी।
Image credits: social media
Hindi
सांप ने पर्वत को उठा रखा...
भोलेनाथ ने काशी में थे उन्होनें अपने वाहन नंदी को इस खाई को पाटने के लिए भेजा। लेकिन बाद में पता चला कि इस पर्वत को अर्बुद नाम के एक सांप ने उठा रखा है।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए की जाती है अंगूठे की पूजा
भोलेनाथ ने सांप के इस घमंड को चूर किया और काशी में बैठे बैठे ही इस पर्वत को अपने पैर के अंगूठे से थाम लिया। तभी से यहां पर पैर के अंगूठे की कृति पूजी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
आबू को ऋषि वशिष्ठ की तप स्थली
आबू को ऋषि वशिष्ठ की तप स्थली के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर में पूजा करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती है।