KOTA राजस्थान में एक्सरसाइज करते-करते बॉडी बिल्डर BJP नेता की मौत
Rajasthan Mar 07 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
कोटा में भाजपा नेता की मौत
राजस्थान के कोटा में एक बॉडी बिल्डर भाजपा नेता की मौत हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि उनकी मौत एक्सरसाइज करते करते हुई है।
Image credits: social media
Hindi
ओबीसी मोर्चा शहर उपाध्यक्ष
हम बात कर रहे हैं देशराज पोसवाल की जो भाजपा के ओबीसी मोर्चा के शहर उपाध्यक्ष पद पर थे। उनकी अचानक वर्कआउट करते समय तबियत बिगड़ गई।
Image credits: social media
Hindi
हैरान है ये मौत देखकर
लोग सेहतमंद और स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे में जो व्यक्ति फिटनेस फ्रिक होने के साथ ही बॉडी बिल्डर है। उसकी अचानक मौत से हर कोई हैरान है।
Image credits: social media
Hindi
36 साल के युवा की मौत
कोटा में महज 36 साल के युवा नेता देशराज पोसवाल की मौत हो गई है। उन्होंने कई स्टंट भी किए हैं। वे अपने हाथों से बाइक तक को उठा लेते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ये है मौत का कारण
जांच में पता चला है कि उन्हें न तो हार्ट अटैक आया है और न ही बल्ड प्रेशर कम हुआ था। उनकी मौत पल्मोनरी एंबोलिजम से होने की संभावना जताई जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
2 घंटे करते थे वर्कआउट
देशराज पूरी तरह फिट थे। वे रोज 2 घंटे वर्कआउट करते थे। हालांकि उन्हें दो दिन से खांसी जुकाम था। अभी देशराज की कई टेस्ट रिपोर्ट भी आना बाकी है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर में भी हुई थी ऐसी मौत
इससे पहले जयपुर में भी एक ऐसा मामला सामने आया था। जहां एक रेजिडेंट डॉक्टर की क्रिकेट खेलने के दौरान मौत हो गई थी। वे भी बीमार नहीं थे और रोज क्रिकेट खेलते थे।