Hindi

KOTA राजस्थान में एक्सरसाइज करते-करते बॉडी बिल्डर BJP नेता की मौत

Hindi

कोटा में भाजपा नेता की मौत

राजस्थान के कोटा में एक बॉडी बिल्डर भाजपा नेता की मौत हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि उनकी मौत एक्सरसाइज करते करते हुई है।

Image credits: social media
Hindi

ओबीसी मोर्चा शहर उपाध्यक्ष

हम बात कर रहे हैं देशराज पोसवाल की जो भाजपा के ओबीसी मोर्चा के शहर उपाध्यक्ष पद पर थे। उनकी अचानक वर्कआउट करते समय तबियत बिगड़ गई।

Image credits: social media
Hindi

हैरान है ये मौत देखकर

लोग सेहतमंद और स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे में जो व्यक्ति फिटनेस फ्रिक होने के साथ ही बॉडी बिल्डर है। उसकी अचानक मौत से हर कोई हैरान है।

Image credits: social media
Hindi

36 साल के युवा की मौत

कोटा में महज 36 साल के युवा नेता देशराज पोसवाल की मौत हो गई है। उन्होंने कई स्टंट भी किए हैं। वे अपने हाथों से बाइक तक को उठा लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ये है मौत का कारण

जांच में पता चला है कि उन्हें न तो हार्ट अटैक आया है और न ही बल्ड प्रेशर कम हुआ था। उनकी मौत पल्मोनरी एंबोलिजम से होने की संभावना जताई जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

2 घंटे करते थे वर्कआउट

देशराज पूरी तरह फिट थे। वे रोज 2 घंटे वर्कआउट करते थे। हालांकि उन्हें दो दिन से खांसी जुकाम था। अभी देशराज की कई टेस्ट रिपोर्ट भी आना बाकी है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में भी हुई थी ऐसी मौत

इससे पहले जयपुर में भी एक ऐसा मामला सामने आया था। जहां एक रेजिडेंट डॉक्टर की क्रिकेट खेलने के दौरान मौत हो गई थी। वे भी बीमार नहीं थे और रोज क्रिकेट खेलते थे।

Image credits: social media

जर्मनी की गौरी राजस्थान के जैसलमेर में कर रही देसी छोरे से शादी

राजस्थान की MBBS महिला सरपंच ने ऐसा क्या कांड किया, तुरंत हुईं सस्पेंड

दुल्हन बनने जा रही लेडी डॉन कौन, तिहाड़ जेल में बंद है गैंगस्टर दूल्हा

शादी के 6 महीने बाद ही मेजर बेटी की खौफनाक मौत, सच ने हिलाकर रख दिया