राजस्थान के झुंझुनू जिले में रहने वाली मेजर कविता की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। शादी के 6 महीने बाद मेजर कविता की मौत हो गई थी। वह जम्मू के राजौरी में पोस्टेड थी।
मेजर के माता-पिता इसे हादसा मान रहे थे। लेकिन पिता ने अब खुलासा किया है। उन्होंने कहा-उसे इतना टॉर्चर किया गया उसने सुसाइड कर लिया। कविता का एक सुसाइड नोट मिला है।
पिता कमल सिंह मील ने राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को लेटर लिखा है-बेटी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उसका पति मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल के टॉर्चर से हुई है।
पिता ने गुहार लगाई है कि बेटी की जान पति, सास-ससुर के कारण हुई है। कविता के पति मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल को सेना की सेवा से बर्खास्त किया जाए।
बता दें कि मेजर डॉ. कविता मील की शादी मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल के साथ 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के 6 महीने बाद कविता ने ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया था।
कविता का जो सुसाइड नोट मिला है, उसके मुताबिक वो वह नॉमिनी बदलना चाहती है। आर्मी से मिलने वाला पैसा तेतरवाल फैमिली को नहीं देना चाहती।