शादी के 6 महीने बाद ही मेजर बेटी की खौपनाक मौत, सच ने हिलाकर रख दिया
Rajasthan Mar 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शादी के 6 महीने बाद मेजर की मौत
राजस्थान के झुंझुनू जिले में रहने वाली मेजर कविता की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। शादी के 6 महीने बाद मेजर कविता की मौत हो गई थी। वह जम्मू के राजौरी में पोस्टेड थी।
Image credits: social media
Hindi
मेजर को इतना टॉर्चर-उसे मरना पड़ा
मेजर के माता-पिता इसे हादसा मान रहे थे। लेकिन पिता ने अब खुलासा किया है। उन्होंने कहा-उसे इतना टॉर्चर किया गया उसने सुसाइड कर लिया। कविता का एक सुसाइड नोट मिला है।
Image credits: social media
Hindi
राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष तक पहुंचा मामला
पिता कमल सिंह मील ने राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को लेटर लिखा है-बेटी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उसका पति मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल के टॉर्चर से हुई है।
Image credits: social media
Hindi
मेजर कविता के पिता का दर्द
पिता ने गुहार लगाई है कि बेटी की जान पति, सास-ससुर के कारण हुई है। कविता के पति मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल को सेना की सेवा से बर्खास्त किया जाए।
Image credits: social media
Hindi
मेजर डॉ. कविता मील की शादी
बता दें कि मेजर डॉ. कविता मील की शादी मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल के साथ 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के 6 महीने बाद कविता ने ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया था।
Image credits: social media
Hindi
मेजर बदलना चाहती थी आर्मी का नॉमिनी
कविता का जो सुसाइड नोट मिला है, उसके मुताबिक वो वह नॉमिनी बदलना चाहती है। आर्मी से मिलने वाला पैसा तेतरवाल फैमिली को नहीं देना चाहती।