Rajasthan

1 हाथ ओलंपिक में जीते 2 गोल्ड, कौन है यह खिलाड़ी जिसे BJP ने दिया टिकट

Image credits: social media

इकलौते खिलाड़ी को टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिसमें राजस्थान के 15 कैंडिडेट्स को टिकट दिया है। लिस्ट में दो स्वर्ण जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी का नाम है।

Image credits: social media

चूरू से BJP उम्मीदवार देवेंद्र झाझड़िया

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू जिले के देवेंद्र झांझरिया की। जिनके खानदान में कभी कोई राजनीति में नहीं रहा। , लेकिन अब झांझरिया सांसद का चुनाव लड़ेंगे।

Image credits: social media

ओलंपियन में दो गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी

झांझरिया इकलौते भारतीय पैरा ओलंपियन है जिनके नाम विदेश में दो स्वर्ण पदक जीतने के रिकॉर्ड हैं।‌ इसके अलावा एक स्वर्ण पदक देश में और दो रजत पदक देश और विदेश में उनके नाम है।

Image credits: social media

राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी

झांझरिया भारतीय रेलवे से जुड़े हुए हैं । उनकी पत्नी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी है । उनके एक बेटा और बेटी हैं।

Image credits: social media

6 साल की उम्र में काटा एक हाथ

झांझरिया जब 6 साल के थे तो गांव में घर के बाहर बिजली के तार को छूने के कारण उनका एक हाथ कोहनी तक काटना पड़ा था।

Image credits: social media

झांझरिया इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर

दूसरे हाथ से उन्होंने भाला फेंकना शुरू किया और भाला फेंकते फेंकते इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर हो गए।

Image credits: GOOGLE