बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिसमें राजस्थान के 15 कैंडिडेट्स को टिकट दिया है। लिस्ट में दो स्वर्ण जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी का नाम है।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू जिले के देवेंद्र झांझरिया की। जिनके खानदान में कभी कोई राजनीति में नहीं रहा। , लेकिन अब झांझरिया सांसद का चुनाव लड़ेंगे।
झांझरिया इकलौते भारतीय पैरा ओलंपियन है जिनके नाम विदेश में दो स्वर्ण पदक जीतने के रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा एक स्वर्ण पदक देश में और दो रजत पदक देश और विदेश में उनके नाम है।
झांझरिया भारतीय रेलवे से जुड़े हुए हैं । उनकी पत्नी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी है । उनके एक बेटा और बेटी हैं।
झांझरिया जब 6 साल के थे तो गांव में घर के बाहर बिजली के तार को छूने के कारण उनका एक हाथ कोहनी तक काटना पड़ा था।
दूसरे हाथ से उन्होंने भाला फेंकना शुरू किया और भाला फेंकते फेंकते इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर हो गए।