भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जैसलमेर , बीकानेर जिलों में भारतीय सेना की फायरिंग रेंज है। सैकड़ो किलोमीटर तक का एरिया रेगिस्तान है । वहां इंसान का नामोनिशान तक नहीं है।
काफी एरिया में रेगिस्तान होने के कारण भारतीय सेना विदेशी सेना के साथ युद्ध का अभ्यास करती है। सऊदी अरब, फ्रांस, रूस की सेना युद्ध के बाद अब जापान की आर्मी राजस्थान पहुंची है।
भारत और जापान के सैनिकों के बीच में युद्ध अभ्यास जारी है, जो 9 मार्च तक जारी रहने वाला है। जापान सेना के बड़े अधिकारी आज युद्ध का यह अभ्यास देखने के लिए पहुंचे हैं।
भारत की ओर से राजपूताना राइफल्स के जवान इस युद्ध अभ्यास में शामिल हुए हैं। बंदूके चलाई , मिसाइलें दागी । जापान की ओर से ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के जवान राजस्थान आए हुए हैं।
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए आज जापान सेना के अफसर तुकाशी यूउची पहुंचे हैं । भारत की ओर से सेना के अफसर नागेंद्र सिंह मौजूद हैं, जो जापानी सेना के अफसरों को गाइड कर रहे हैं।
इस युद्ध अभ्यास को धर्मा गार्जियन नाम दिया है। इस दौरान दोनों देशों की सेना युद्ध की बारीकियां सीख रही हैं । जैसलमेर, बीकानेर -पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में यह युद्ध जारी है।