Rajasthan

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जापानी सेना, दागी जा रहीं गोलियां-मिसाइलें

Image credits: social media

रेगिस्तान में चल रहीं मिसाइलें

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जैसलमेर , बीकानेर जिलों में भारतीय सेना की फायरिंग रेंज है।‌ सैकड़ो किलोमीटर तक का एरिया रेगिस्तान है । वहां इंसान का नामोनिशान तक नहीं है।

Image credits: social media

जापान की आर्मी राजस्थान पहुंची

काफी एरिया में रेगिस्तान होने के कारण भारतीय सेना विदेशी सेना के साथ युद्ध का अभ्यास करती है। सऊदी अरब, फ्रांस, रूस की सेना युद्ध के बाद अब जापान की आर्मी राजस्थान पहुंची है।

Image credits: social media

भारत-जापान सैनिकों के बीच युद्ध

भारत और जापान के सैनिकों के बीच में युद्ध अभ्यास जारी है, जो 9 मार्च तक जारी रहने वाला है। जापान सेना के बड़े अधिकारी आज युद्ध का यह अभ्यास देखने के लिए पहुंचे हैं।

Image credits: social media

राजस्थान पहुंचे राजपूताना राइफल्स

भारत की ओर से राजपूताना राइफल्स के जवान इस युद्ध अभ्यास में शामिल हुए हैं। बंदूके चलाई , मिसाइलें दागी । जापान की ओर से ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के जवान राजस्थान आए हुए हैं।

Image credits: social media

जापान सेना के अफसर पहुंचे

सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए आज जापान सेना के अफसर तुकाशी यूउची पहुंचे हैं । भारत की ओर से सेना के अफसर नागेंद्र सिंह मौजूद हैं, जो जापानी सेना के अफसरों को गाइड कर रहे हैं।

Image credits: social media

युद्ध अभ्यास को धर्मा गार्जियन नाम

इस युद्ध अभ्यास को धर्मा गार्जियन नाम दिया है। इस दौरान दोनों देशों की सेना युद्ध की बारीकियां सीख रही हैं । जैसलमेर, बीकानेर -पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में यह युद्ध जारी है।

Image credits: social media