जर्मनी की गौरी राजस्थान के जैसलमेर में कर रही देसी छोरे से शादी
Rajasthan Mar 07 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
देसी छोरा विदेशी मेम
वेडिंग डेस्टिनेशन के नाम से मशहूर राजस्थान के जैसलमेर में अब एक विदेशी मेम देसी छोरे से शादी करने जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
क्रिस्टीना और ऋतुराज की शादी
जर्मनी की क्रिस्टीना राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र निवासी ऋतुराज के साथ शादी करने जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
हिंदू रीति रिवाज से शादी
क्रिस्टीना और ऋतुराज की शादी के कार्यक्रम जैसलमेर में शुरू हो गए हैं। दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी।
Image credits: social media
Hindi
पढ़ने आई थी क्रिस्टीना
क्रिस्टीना साल 2018 में पढ़ने के लिए जयपुर आई थी। तभी उनकी मुलाकात ऋतुराज से हुई थी। उनकी पहले दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया, अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
5 साल बाद कर रहे शादी
क्रिस्टीना पढ़ाई के बाद जर्मनी चली गई थी। ऋतुराज उनसे मिलने जर्मनी जाते थे। 5 साल तक एक दूसरे से डेट करने के बाद अब दोनों शादी कर रहे हैं, शादी के बाद दोनों इंडिया में ही रहेंगे।