Hindi

जर्मनी की गौरी राजस्थान के जैसलमेर में कर रही देसी छोरे से शादी

Hindi

देसी छोरा विदेशी मेम

वेडिंग डेस्टिनेशन के नाम से मशहूर राजस्थान के जैसलमेर में अब एक विदेशी मेम देसी छोरे से शादी करने जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिस्टीना और ऋतुराज की शादी

जर्मनी की क्रिस्टीना राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र निवासी ऋतुराज के साथ शादी करने जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

हिंदू रीति रिवाज से शादी

क्रिस्टीना और ऋतुराज की शादी के कार्यक्रम जैसलमेर में शुरू हो गए हैं। दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ने आई थी क्रिस्टीना

क्रिस्टीना साल 2018 में पढ़ने के लिए जयपुर आई थी। तभी उनकी मुलाकात ऋतुराज से हुई थी। उनकी पहले दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया, अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

5 साल बाद कर रहे शादी

क्रिस्टीना पढ़ाई के बाद जर्मनी चली गई थी। ऋतुराज उनसे मिलने जर्मनी जाते थे। 5 साल तक एक दूसरे से डेट करने के बाद अब दोनों शादी कर रहे हैं, शादी के बाद दोनों इंडिया में ही रहेंगे।

Image credits: social media

राजस्थान की MBBS महिला सरपंच ने ऐसा क्या कांड किया, तुरंत हुईं सस्पेंड

दुल्हन बनने जा रही लेडी डॉन कौन, तिहाड़ जेल में बंद है गैंगस्टर दूल्हा

शादी के 6 महीने बाद ही मेजर बेटी की खौफनाक मौत, सच ने हिलाकर रख दिया

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जापानी सेना, दागी जा रहीं गोलियां-मिसाइलें