राजस्थान की MBBS महिला सरपंच ने ऐसा क्या कांड किया, तुरंत हुईं सस्पेंड
Rajasthan Mar 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पूर्व मंत्री की बेटी पर तगड़ा एक्शन
राजस्थान में सरकार बदलते ही भजन लाल सरकार ने तगड़े एक्शन लेना शुरू कर दिया है। अब गहलोत सरकार की एक और पावरफुल मंत्री की बेटी को निशाने पर लिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
डेढ़ करोड़ का किया गोल-माल
हम बात कर रहे हैं गहलोत सरकार में मंत्री रहीं जाहिदा खान की बेटी शहनाज खान की। जिनके उपर एक करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा के गबन का आरोप लगा है।
Image credits: social media
Hindi
प्रधान शहनाज खान को किया निलंबित
सरकार ने प्रधान शहनाज खान को निलंबित कर दिया है। उन पर वित्तीय अनियमतिताओं के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ जांच बिठाई गई है।
Image credits: social media
Hindi
शहनाज सबसे कम उम्र की MBBS सरपंच
शहनाज खान सबसे कम उम्र की एमबीबीएस सरपंच बनी थीं गहलोत के कार्यकाल में और उसके बाद प्रधान बनीं।
Image credits: social media
Hindi
मां गहलोत सरकार में पावरफुल मंत्री
शहनाज भरतपुर जिले की कांमा क्षेत्र से प्रधान थीं। वहीं उनकी मां जाहिदा खान गहलोत सरकार के समय बेहद पावरफुल मंत्रियों में से एक थीं।
Image credits: social media
Hindi
गहलोत के बेटे वैभव पर भी एक्शन
बता दें कि पिछले दिनो पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाया था।पूर्व विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना के बेटे को भी हटाया था।