8 मार्च को पूरी दुनिया में महिलाओं के सम्मान देने का दिन है, यानि इटरनेशनल महिला दिवस। इस मौके पर एक ऐसी नारी शक्ति के बारे में जानिए जो 3 फीट की है, लेकिन हौसले आसमान से ऊंचे हैं।
हम बात कर रहे हैं IAS अफसर आरती डोंगरा की, जो राजस्थान में कई जिले में कलेक्टर रहीं। अभी वो क्रेटरी टू गवर्नमेंट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के पद पर हैं।
जन्म के बाद डॉक्टर ने माता-पिता से कहा था आपकी बेटी सामान्य स्कूल नहीं जा पाएगी। लेकिन घर वालों की हिम्मत और आरती के हौसले ने किस्मत की लकीरें ही बदल दीं और यूपीएससी पास कर लिया।
देहरादून की रहने वाली आरती टॉप क्लास स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद दिल्ली में श्री राम कॉलेज से स्नातक कर चुकी है। जो कई सरकारी डिपार्टमेंट में एमडी रहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी पहली पसंद आरती थी, अब नए मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने भी उन्हें बड़े पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
आईएएस आरती की लंबाई 3 फीट 2 इंच है , लेकिन काम के लिए जो हौसला है। उसने उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार दिलवाया है। पीएम मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।
2006 में आरती ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर ली थी और सीधी कलेक्टर चुनी गई थी। सोशल मीडिया पर हमेशा इउनकी तस्वीरें काफी वायरल होती हैं।