महिला दिवस के मौके पर हम कई महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानी पढ़ते हैं। इन्हीं में से एक नाम है अनुकृति शर्मा का। जो प्रोफेशन से आईपीएस अधिकारी है।
अनुकृति शर्मा ने अपने 5 वे अटैंप्ट में यूपीएससी एग्जाम की किया। अनुकृति मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाली है।
अनुकृति शर्मा ने जयपुर में रहकर ही अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कोलकाता में कॉलेज की।
पढ़ाई के दौरान अनुकृति शर्मा को टेक्सास में राइस यूनिवर्सिटी में ज्वालामुखी पर रिसर्च करने का मौका मिला।
इसके बाद यहां रहते हुए अनुकृति शर्मा को नासा में हर महीने 2 लाख रुपए सैलरी का ऑफर मिला। लेकिन अनुकृति ने वह ऑफर ठुकरा दिया।
वह अमेरिका से वापस भारत आ गईं और देश सेवा के लिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया। साल 2020 में उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और आईपीएस बन गईं।