राजस्थान सरकार ने शराब दुकानों पर लगाम कसना शुरू कर दी है। ताकि अवैधानिक रूप से बिक रही शराब और शराबियों को कंट्रोल किया जा सके।
सरकार ने नए नियमों की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर से कर दी है। जिसे धीरे धीरे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
राजस्थान में शराब दुकान खुलने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक हैं। लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में यहां देर रात तक अवैधानिक तरीके से शराब बेची जाती है।
सरकार ने फैसला लिया है कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में अगर रात 8 बजे के बाद कोई शराब दुकान खुली पाई जाती है। तो संबंधित थाने के अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
शहरों में नाइट क्लब और पब रात 2 से 3 बजे तक खुले रहते हैं। जबकि उनका समय रात 12 बजे तक है। अब ये भी तय समय पर बंद नहीं होंगे तो टीआई पर कार्रवाई होगी।
आपको बतादें कि राजस्थान में करीब 7600 से अधिक शराब की दुकानें हैं। जिनमें हर साल 15 हजार करोड़ से अधिक की शराब बेची जाती है।