6000 कैंडिडेट में चुनी गई कृतिका, इंटरनेशनल बार्डर पर होगी तैनात
Rajasthan Mar 15 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान की बेटी बनीं लेफ्टिनेंट
राजस्थान के केवल लड़के ही नहीं बल्कि यहां की लड़कियां भी अब सेना में जाने लगी है। हाल ही में श्री गंगानगर की रहने वाली कृतिका सेना में लेफ्टिनेंट बनी है।
Image credits: social media
Hindi
6 हजार में चुनी गई कृतिका
उन्होंने ये मुकाम भारतीय लोक सेवा आयोग की कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा पास करके हासिल किया है। जिसमें 6 हजार में से सिर्फ 17 लोगों को ही चुना गया।
Image credits: social media
Hindi
इंटरनेशनल बार्डर पर होगी तैनात
कृतिका जल्द ही देश की इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्यूटी करती हुई नजर आएगी। कृतिका बताती है कि इस नौकरी के लिए उन्होंने पिछले साल मार्च से अब तक ट्रेनिंग पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
आर्मी में जाने का सपना
कृतिका 20 दिन की छुट्टी पर श्री गंगानगर पहुंची है। उनका सपना था कि हमेशा कुछ अलग करना है। इसलिए ही उन्होंने आर्मी में जाने का मन बनाया।
Image credits: social media
Hindi
स्कूल में टॉप करती थी बेटी
कृतिका के पिता सुनील बताते हैं कि पहले उनकी बेटी स्कूल में हमेशा टॉपर रही और इसके बाद उसने एमए तक पढ़ाई की।
Image credits: social media
Hindi
सेना में जाएं लड़कियां
कृतिका का कहना है कि केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों को भी सेना में जाने के लिए उसी जोश और जज्बे के साथ तैयारी करनी चाहिए जैसे कि लड़के करते हैं।