खाटू श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू हो गया है। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में श्याम प्रेमी पहुंचेंगे।
रेलवे भक्तों की सुविधा के लिए 12 मार्च से स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। जिससे भक्तों को बाबा के दर्शन करने में काफी सुविधा होगी।
लक्खी मेला शुरू होते ही पहले ही दिन सोमवार को लाखों भक्तों ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन किये। यहां बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भक्तों की लाइन लगी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी, रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च तक विशेष तौर पर चलेगी जो कि 11 ट्रिप लेगी।
ये ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्री माधोपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में डेमू रैंक के 18 डिब्बे होंगे।
लक्खी मेले में इस साल 1 करोड़ भक्तों के आने का अनुमान है। इसलिए सुरक्षा से लेकर मेडिकल सुविधा तक के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
खाटू में एक कुंड है, जिसे बर्बरीक कुंड कहते हैं। कहा जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से सारे पाप धूल जाते हैं।