लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस ने राजस्थान में 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस ने भरतपुर से लोकसभा चुनाव के लिए चौंकाने वाला नाम घोषित किया है। यहां से पार्टी ने संजना जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जो अभी केवल 25 साल की है।
यदि इस सीट से यह चुनाव जीत जाती है तो यह कांग्रेस के ही कद्दावर नेता माने जाने वाले सचिन पायलट का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। क्योंकि यह 25 साल की उम्र में सांसद बन जाएगी।
इससे पहले सचिन पायलट साल 2004 में 26 साल की उम्र में सांसद बने थे। इतना ही नहीं यदि यह चुनाव जीत कर संसद में जाती है तो सबसे युवा सांसद भी यह होगी।
क्योंकि 25 साल की उम्र में कोई भी संसद नहीं बन पाया। इसके पहले 2019 में चंद्रानी मुर्मू ने 26 साल की उम्र में चुनाव जीतकर लोकसभा में प्रवेश किया।
हालांकि राजनीतिक जानकारों की माने तो इस सीट पर मुकाबला कड़ा होने वाला है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार क्या रिकॉर्ड टूट पाता है या नहीं।