Rajasthan

कौन है पाकिस्तान से आई महिला सरपंच, BJP से शुरू करने जा रही राजनीति

Image credits: social media

पाकिस्तानी महिला सरपंच की क्यों चर्चा

आपने महिला सरपंचों की कई कहानियां सुनी होगी, जो काम के बूते देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। राजस्थान में एक महिला सरपंच ऐसी हैं जो पाकिस्तान से आई हैं। जो चर्चा में हैं।

Image credits: social media

पाकिस्तान में जन्म भारत में बनी सरपंच

यह महिला सरपंच टोंक जिले के नटवाड़ा गांव की सरपंच नीता कंवर हैं। जिनका जन्म तो साल 1981 में पाकिस्तान में हुआ, लेकिन 2001 में वह भारत में आकर रह रही हैं।

Image credits: social media

पुण्य प्रताप राठौड़ से की शादी

नीता कंवर ने पाकिस्तान के हैदराबाद में अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और फिर अजमेर में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। 2011 में उनकी शादी नटवाड़ा में पुण्य प्रताप राठौड़ से हुई।

Image credits: social media

लोकसभा से पहले थामा बीजेपी का दामन

नीता कंवर ने वर्तमान में उम्र 43 साल है, जिनका बचपन पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संघर स्थित रार मऊ में बीता। लेकिन अब हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

Image credits: social media

पाकिस्तान का दर्द बयां किया...

उन्होंने बताया कि उनके सीने में आज भी भारत के विभाजन का दर्द है। पाकिस्तान में उन्होंने हिंदुओं की पीड़ा देखी और राजस्थान में यहां अपनापन मिला है।

Image credits: social media

बीजेपी से शुरू करने जा रहीं राजनीति

अपनी जिंदगी 43 बिता चुकीं नीता कंवर को दो देशों का अनुभव है, सरपंच के सफर से राजनीति करने वाली नीता अब देश की सबसे बड़ी पार्टी यानि बीजेपी के साथ सियासत शुरू कर रही हैं।

Image credits: social media