तमिलनाडु में हुआ वह हेलीकॉप्टर क्रैश तो आपको याद ही होगा जब सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथ सेना के दो-तीन जवान शहीद हुए।
इनमें एक जवान राजस्थान के झुंझुनू जिले के घरडाना कलां के रहने वाले कुलदीप सिंह राव भी थे। जो उस दौरान वायुसेना में स्क्वार्डन लीडर थे। वह भी शहीद हुए।
क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी यशवनी अब सेवा में ऑफिसर बनने जा रही है। जो वर्तमान में चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग कर रही है।
हालांकि राजस्थान का झुंझुनू जिला शहादत और देश सेवा करने के मामले में सबसे आगे है लेकिन कुलदीप की पत्नी के इस देश प्रेम के जज्बे की चर्चा आज पूरा हिंदुस्तान कर रहा है।
गांव को भले ही बेटा होने का दुख हो, लेकिन अब जब गांव की बहू सेना में शामिल होने वाली है तो गांव में जश्न का माहौल है। हर कोई कह रहा है कि हमे ऐसी बहादुर बहू रानी पर गर्व है।
आपको बता दे कि दोनों की घटना की दो-तीन साल पहले ही शादी हुई थी। दोनों के बीच काफी प्यार था। जब शहादत के बाद पति का अंतिम संस्कार हुआ तो पत्नी ने आई लव यू कहकर उसे विदाई दी।
आपको बता दे कि कुलदीप राव के पिता रणवीर नेवी से रिटायर्ड है और उनकी बहन अभिता भी सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर सेवाएं दे रही है।