Hindi

कौन है यह बहादुर लेडी: सेना के जवान भी करते सलाम, कहानी रूला देगी

Hindi

इस दृश्य ने हर किसी को रूला डाला...

तमिलनाडु में हुआ वह हेलीकॉप्टर क्रैश तो आपको याद ही होगा जब सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथ सेना के दो-तीन जवान शहीद हुए।

Image credits: social media
Hindi

वायुसेना में स्क्वार्डन लीडर थे कुलदीप सिंह राव

इनमें एक जवान राजस्थान के झुंझुनू जिले के घरडाना कलां के रहने वाले कुलदीप सिंह राव भी थे। जो उस दौरान वायुसेना में स्क्वार्डन लीडर थे। वह भी शहीद हुए।

Image credits: social media
Hindi

चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग

क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी यशवनी अब सेवा में ऑफिसर बनने जा रही है। जो वर्तमान में चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

जज्बे की चर्चा आज पूरा हिंदुस्तान कर रहा

हालांकि राजस्थान का झुंझुनू जिला शहादत और देश सेवा करने के मामले में सबसे आगे है लेकिन कुलदीप की पत्नी के इस देश प्रेम के जज्बे की चर्चा आज पूरा हिंदुस्तान कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

बहादुर बहू रानी पर गर्व

गांव को भले ही बेटा होने का दुख हो, लेकिन अब जब गांव की बहू सेना में शामिल होने वाली है तो गांव में जश्न का माहौल है। हर कोई कह रहा है कि हमे ऐसी बहादुर बहू रानी पर गर्व है।

Image credits: social media
Hindi

आई लव यू कहकर पति को दी थी विदाई

आपको बता दे कि दोनों की घटना की दो-तीन साल पहले ही शादी हुई थी। दोनों के बीच काफी प्यार था। जब शहादत के बाद पति का अंतिम संस्कार हुआ तो पत्नी ने आई लव यू कहकर उसे विदाई दी।

Image credits: social media
Hindi

पूरा परिवार सेना में कर रहा देश सेवा

आपको बता दे कि कुलदीप राव के पिता रणवीर नेवी से रिटायर्ड है और उनकी बहन अभिता भी सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर सेवाएं दे रही है।

Image Credits: social media