कौन है राजस्थान की वो महिला अफसर, जिसे फैन कहते हैं Brain with Beauty
Rajasthan Mar 17 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
मेघा गोयल बनीं सीओ
राजस्थान की महिला आरपीएस मेघा गोयल को अब भीलवाड़ा के मांडल में सीओ की जिम्मेदारी मिली है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मेघा को जमकर बधाई मिल रही है।
Image credits: social media
Hindi
सुर्खियों में रहती है मेघा
आरपीएस अफसर मेघा गोयल सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती है। वे 2018 बैच की अफसर हैं। जिन्होंने अब सीओ मंडल में ज्वाईन किया है।
Image credits: social media
Hindi
सर्कल अफसर की मिली जिम्मेदारी
मेघा ने संवेदनशील मांडल पुलिस सर्कल में सर्कल अफसर के रूप में ज्वाईन किया। जिसका फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा
जांबाज महिला अफसर मेघा गोयल ने भीलवाड़ा के सदर थाने में टीआई के रूप में काम किया। उन्होंने अपने प्रोबेशन पीरियड में ही अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा था।
Image credits: social media
Hindi
ट्रोल भी हो चुकी अफसर
मेघा गोयल ने कुछ समय पहले अजमेर में ड्यूटी के दौरान एक पोस्ट की थी। जिसे लेकर वे काफी ट्रोल हुई। हालांकि बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेन विथ ब्यूटी
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मेघा गोयल को फैन ब्रेन विथ ब्यूटी भी कहते हैं। क्योंकि वे खूबसूरत होने के साथ ही दिमाक से काम करती है। उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है।
Image credits: social media
Hindi
एक्टिव होकर करती ड्यूटी
आरपीएस अफसर मेघा गोयल सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती है। लेकिन वे अपनी ड्यूटी भी एक्टिव होकर करती है। यही कारण है कि उन्होंने कई केस चुटकियों में हल कर दिए हैं।