Rajasthan

PM मोदी को बेहद पसंद है ये राजस्थानी फूड, खुद ने रखा नया नाम-G20 परोसा

Image credits: social media

मोदी को राजस्थान की एक डिश बेहद पसंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। बीजेपी इसे सेव फखवाड़ा के रूप में मना रही है। मोदी को राजस्थान की एक डिश बेहद पसंद है। जिसकी दुनिया भर में तारीफ भी चुके हैं।

Image credits: social media

बाजरा और ज्वार से बने फूड पीएम को पसंद

पीएम मोदी को बाजरा और ज्वार से बने फूड आइटम खाना ज्यादा पसंद करते हैं। जब वह दौसा आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें बाजरे की खिचड़ी और रोटी बेहद पसंद है।

Image credits: social media

मोदी ने ही इसे दिया श्रीअन्न का नाम

बाजरा एक ऐसा फूड है जिसे मोटा अनाज कहकर असाधारण समझा जाता है, लेकिन यह असल में शरीर को तंदुरुस्त रखने वाला अनाज है। प्रधानमंत्री मोदी ने ही बाजरे को श्रीअन्न का नाम दिया है।

Image credits: social media

सांसदों को भी बाजरे से बनी खिचड़ी परोसी गई

जैसे ही पीएम मोदी ने इसकी तारीफ को तो इसकी डिमांड बढ़ गई। देखते ही देखते इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई कि संसद भवन में सांसदों को भी बाजरे से बनी खिचड़ी परोसी गई।

Image credits: social media

G20 समिट में विदेशी मेहमानों को परोसा था यह फूड

यहां तक कि हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए G20 समिट में दूसरे देश से आए लोगों को भी बाजरे से बने फूड प्रोडक्ट परोसे गए। जो उन्हें भी खूब पसंद आए।

Image credits: social media

एनर्जी की खदान है यह फूड

पीएम मोदी खुद इस राजस्थान खिचड़ी के फायदे लोगों को बता चुके हैं। कैसे यह शरीर को चुस्त-पुस्त रहती है। जो एनर्जी की खदान है।

Image credits: social media