Hindi

जानें क्यों खास है यह शिव प्रतिमा, हर कोई हो जा रहा दंग...

Hindi

जयपुर मेले में स्क्रैप से बनी भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमा

जयपुर में लगे हैंडीक्राफ्ट मेले में स्क्रैप यानी कबाड़ से बनी भगवान की शिव प्रतिमा सभी को आकर्षित और अचंभित कर रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

शिव प्रतिमा बनाने में लगा 7000 किलो स्क्रैप

जयपुर मेले में लगी इस शिव प्रतिमा को बनाने में करीब 7000 किलो स्क्रैप यानी कबाड़ या यूं कहें कि घरों में यूज न होने वाली सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया।

Image credits: Our own
Hindi

41 फीट ऊंची है स्क्रैप से बनी ये शिव प्रतिमा

जयपुर मेले में लगी इस स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा की ऊंचाई 41 फीट है। इसे तीन ट्रकों में भरकर लाया गया था। 

Image credits: Our own
Hindi

जोधपुर के कारीगरों ने इसे स्थापित किया

मूर्ति कुल 6 पार्ट में है। ऐसे में इसे जोधपुर के कारीगरों ने स्थापित किया है। मूर्ति को बनाने में करीब एक साल लग गए। मूर्ति को खोलकर दोबारा लगाने में 8 से 10 दिन लग जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

स्क्रैप से बनी इस शिव प्रतिमा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। सावन में शिव भक्त इस प्रतिमा का दर्शन करने उमड़ रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

महात्मा गांधी की भी लगी है स्क्रैप मेड आइडल

हैंडीक्राफ्ट मेले में महात्मा गांधी की भी स्क्रैप से बनी मूर्ति लगाई गई है जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

Image Credits: Our own