कौन हैं ट्रांसजेंडर नूर शेखावत, जिसकी हर कोई क्यों कर रहा तारीफ
Rajasthan Aug 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सुर्खियों में ट्रांसजेंडर नूर
राजस्थान में इन दोनों नूर शेखावत का नाम सुर्खियों में है। यह नूर शेखावत कोई लड़की या लड़का नहीं बल्कि एक ट्रांसजेंडर है।
Image credits: social media
Hindi
महारानी कॉलेज में दिया है आवेदन
नूर ने राजस्थान के महारानी कॉलेज में पढ़ने के लिए आवेदन दिया है। नूर को सरकार की तरफ से विधानसभा चुनाव का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
नूर राजस्थान में बनाएगी इतिहास
यह पहला मौक है जब राजस्थान में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर ने यूनिवर्सिटी में रेगुलर स्टडी के अप्लाई किया है। अगर नूर को एडमिशन मिल जाता है तो ये इतिहास बनेगा।
Image credits: social media
Hindi
नूर को देख लोग हो गए हैरान
जैसे ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक और फिर महारानी कॉलेज में नूर को देख वहां मौजूद स्टूडेंट भी चौंक गए।
Image credits: social media
Hindi
एक राजपूत परिवार में जन्मी है नूर
नूर का जन्म 17 जून 1992 को सीकर के एक राजपूत परिवार में हुआ। घरवालों ने उसका नाम आदित्य ही रखा और फिर उसे लड़के की तरह ही दिखाया।
Image credits: social media
Hindi
12वीं के बाद नूर ने छोड़ दिया था घर
2012 में नूर ने जैसे तैसे अपनी 12वीं कक्षा पास की और फिर आखिरकार 2017 में उसने घर छोड़ दिया क्योंकि घर वाले उसे ऐसे ताने देने लगे कि हमारे लिए तो यह मर चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
हली बार किसी ट्रांसजेंडर को जन्म प्रमाण पत्र
राजस्थान राज्य के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को जन्म प्रमाण पत्र यानी की बर्थ सर्टिफिकेट दिया गया है।