जयपुर में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर में डीओआईटी के ज्वाइंट कमिश्नर वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी ने शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन स्थित DOIT दफ्तर में छापेमारी कर दो करोड़ 31 लाख रुपये और एक किलो सोने की ईंट बरामद की है।
ईडी ने वेदप्रकाश यादव के जयपुर स्थित मुरलीपुरा और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ठिकानों पर छापा मारा है। वहां से भी कुछ जानकारियं जुटाई जा रही हैं।
ईडी ने वेद प्रकाश को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी अब यह पता करेगी कि पकड़ा गया सोना वेद प्रकाश का ही है या कोई वरिष्ठ अधिकारी या राजनेता भी इसमें शामिल है।
ईडी से पहले एसीबी मामले की जांच कर चुकी है। एसीबी ने कैश और सोना दोनों ही वेद प्रकाश का ही होना बताया है।
ईडी ने वेद प्रकाश गुप्ता को रिमांड में लिया है। ऐसे में चार दिन के बाद ईडी इस मामले में कोई चौंकाने वाला खुलासा कर सकती है।