राजस्थान में आईएएस प्रेमी जोड़ा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। पति-पत्नी दोनो आईएसअस हैं, लेकिन अब दोनों को एक साथ राजस्थान में कलेक्टर बनाया गया है।
हम बात कर रहे हैं आईएएस जसमीत सिंह और उनकी पत्नी आईएएस अर्तिका शुक्ला की। दोनों साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत ट्रेनिंग के दौरान लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से हुई थी। महज 1 साल की रिलेशनशिप के बाद 2017 में दोनों ने शादी भी कर ली।
अर्तिका दूदू जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही है। जबकि इनके पति जसमीत सिंह संधू फलोदी में जिला कलेक्टर के पद पर लग चुके हैं।
अर्तिका शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। इनका जन्म 5 सितंबर 1990 को डॉ. बृजेश शुक्ला व होममेकर लीना शुक्ला के घर पर हुआ था।
आईएएस जसमीत मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 23 सितंबर 1987 को सुरिंदर कौर और डॉ. जेएस संधू, डीडीजी (फसल विज्ञान) आईसीएआर के घर पर हुआ था।