Hindi

गजब किस्मत वाले हैं ये पति-पत्नी IAS अफसर, दोनों एक साथ बने कलेक्टर

Hindi

राजस्थान में कलेक्टर हैं पति-पत्नी

राजस्थान में आईएएस प्रेमी जोड़ा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। पति-पत्नी दोनो आईएसअस हैं, लेकिन अब दोनों को एक साथ राजस्थान में कलेक्टर बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी

हम बात कर रहे हैं आईएएस जसमीत सिंह और उनकी पत्नी आईएएस अर्तिका शुक्ला की। दोनों साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Image credits: social media
Hindi

1 साल की रिलेशनशिप के बाद की शादी

दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत ट्रेनिंग के दौरान लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से हुई थी। महज 1 साल की रिलेशनशिप के बाद 2017 में दोनों ने शादी भी कर ली।

Image credits: social media
Hindi

अर्तिका दूदू में बनीं जिला कलेक्टर

अर्तिका दूदू जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही है। जबकि इनके पति जसमीत सिंह संधू फलोदी में जिला कलेक्टर के पद पर लग चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

IAS अर्तिका शुक्ला वाराणसी की रहने वाली

अर्तिका शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। इनका जन्म 5 सितंबर 1990 को डॉ. बृजेश शुक्ला व होममेकर लीना शुक्ला के घर पर हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

IAS जसमीत दिल्ली के रहने वाले

आईएएस जसमीत मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 23 सितंबर 1987 को सुरिंदर कौर और डॉ. जेएस संधू, डीडीजी (फसल विज्ञान) आईसीएआर के घर पर हुआ था।

Image credits: social media

राजस्थान में राहुल गांधी का आदिवासी लुक बना चर्चा का विषय

जाने कैसे होंगे राजस्थान सरकार के MLAs को मिलने वाले नए फ्लैट्स

कौन है ये लड़की आंचल आवना, जो गधे को खिला रही गुलाब-जामुन..वजह शॉकिंग

राजस्थान में फ्री वाला Mobile कौन सी कंपनी का, आपके फोन से कितना अलग