गजब किस्मत वाले हैं ये पति-पत्नी IAS अफसर, दोनों एक साथ बने कलेक्टर
Rajasthan Aug 10 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में कलेक्टर हैं पति-पत्नी
राजस्थान में आईएएस प्रेमी जोड़ा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। पति-पत्नी दोनो आईएसअस हैं, लेकिन अब दोनों को एक साथ राजस्थान में कलेक्टर बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी
हम बात कर रहे हैं आईएएस जसमीत सिंह और उनकी पत्नी आईएएस अर्तिका शुक्ला की। दोनों साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
Image credits: social media
Hindi
1 साल की रिलेशनशिप के बाद की शादी
दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत ट्रेनिंग के दौरान लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से हुई थी। महज 1 साल की रिलेशनशिप के बाद 2017 में दोनों ने शादी भी कर ली।
Image credits: social media
Hindi
अर्तिका दूदू में बनीं जिला कलेक्टर
अर्तिका दूदू जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही है। जबकि इनके पति जसमीत सिंह संधू फलोदी में जिला कलेक्टर के पद पर लग चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
IAS अर्तिका शुक्ला वाराणसी की रहने वाली
अर्तिका शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। इनका जन्म 5 सितंबर 1990 को डॉ. बृजेश शुक्ला व होममेकर लीना शुक्ला के घर पर हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
IAS जसमीत दिल्ली के रहने वाले
आईएएस जसमीत मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 23 सितंबर 1987 को सुरिंदर कौर और डॉ. जेएस संधू, डीडीजी (फसल विज्ञान) आईसीएआर के घर पर हुआ था।