1. देश का पहला राज्य बना राजस्थान जो महिलाओं के देगा 81 अरब रुपए के मोबाइल फोन फ्री....
2. रजिस्ट्रेशन का काम लगभग पूरा, कल से सरकार कैंप लगाकार बांटेगी फ्री मोबाइल फोन
3. तीन अलग चरण में बांटे जाएंगे ये मोबाइल फोन, साथ में सिम और इंटरनेट कनेक्शन भी फ्री
4. कल यानि दस अगस्त सवेरे दस बजे से राजस्थान में एक ही दिन में बांट दिए जाएंगे 40 लाख फोन
5. घर की महिला मुखिया को जारी होंगे ये मोबाइल फोन, नरेगा महिला मजदूर को, एकल नारी, विधवा नारी को मिलेंगे…
6. राज्य सरकार दो कंपनियों रियल-मी और रेड-मी कंपनी के स्मार्टफोन उपलब्ध करवाएगी। कुछ समय बाद दूसरी कंपनियों नोकिया, सैमसंग के भी फोन दिए जाएंगे।
7. महिला केवल राजस्थानी मूल की होना जरूरी है और उसके आधार कार्ड के साथ मोबाइल फोन नंबर और अन्य दस्तावेज जुड़े होने चाहिए।
8. सरकार ने कल से हर जिले में कुछ मोबाइल फोन कंपनी प्रतिनिधयों के साथ कैंप लगाना शुरू किया है।
9. मोबाइल फोन लेने के लिए ईवॉलेट में सरकार पैसा डाल देगी और इस पैसे से हाथों हाथ फोन दे दिया जाएगा।