चूरू की कलाम एकेडमी पर ईडी ने रेड डाली है। कलाम एकेडमी पर मनी लॉड्र्रिंग और वित्तीय अनियमितता को लेकर कार्रवाई की गई है।
सीकर स्थित कलाम एकेडमी में आरएएस और आईएएस समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है।
रीट पेपर लीक मामले में कथित तौर पर कलाम एकेडमी का नाम आने से ईडी की कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है।
कलाम एकेडमी काफी बड़ी कोचिंग और लाखों का इसका टर्नओवर है। इसके साथ कोचिंग से कई नेताओं के तार भी जुड़े होने की चर्चा है।
कलाम एकेडमी की एक ब्रांच जयपुर के रिद्धि सिद्धि त्रिवेणी नगर इलाके में भी है जहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र पढ़ते हैं।
कलाम एकेडमी को लेकर कई दिन पहले शिकायत मिली थी। ईडी काफी समय से एकेडमी की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।
भाजपा का टारगेट...इस बार राजस्थान के इतने घरों में लगाएंगे तिरंगा
राजस्थान की मेयर मुनेश गुर्जर मामले में अब तक के ताजा अपडेट
गजब दोस्ती: नाम शक्ल-कपड़े तक एक जैसे, बच्चे भी 4-4..बर्तन-गहने भी सेम
भीलवाड़ा गैंगरेप और मर्डर केस में अब तक के 10 इंपॉर्टेंट फैक्ट्स