Hindi

कौन है ये कलाम एकेडमी जिस पर ईडी ने डाली रेड

Hindi

सीकर में कलाम एकेडमी पर ईडी की रेड

चूरू की कलाम एकेडमी पर ईडी ने रेड डाली है। कलाम एकेडमी पर मनी लॉड्र्रिंग और वित्तीय अनियमितता को लेकर कार्रवाई की गई है।

Image credits: social media
Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग है कलाम एकेडमी

सीकर स्थित कलाम एकेडमी में आरएएस और आईएएस समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

REET Paper Leak मामले में कार्रवाई की संभावना

रीट पेपर लीक मामले में कथित तौर पर कलाम एकेडमी का नाम आने से ईडी की कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है।  

Image credits: freepik.com
Hindi

कलाम एकेडमी से कई नेताओं के तार जुड़े होने की चर्चा

कलाम एकेडमी काफी बड़ी कोचिंग और लाखों का इसका टर्नओवर है। इसके साथ कोचिंग से कई नेताओं के तार भी जुड़े होने की चर्चा है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

जयपुर में भी है कलाम एकेडमी की एक ब्रांच

कलाम एकेडमी की एक ब्रांच जयपुर के रिद्धि सिद्धि त्रिवेणी नगर इलाके में भी है जहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र पढ़ते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कलाम एकेडमी को लेकर मिली थी शिकायत

कलाम एकेडमी को लेकर कई दिन पहले शिकायत मिली थी। ईडी काफी समय से एकेडमी की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।  

Image credits: social media

भाजपा का टारगेट...इस बार राजस्थान के इतने घरों में लगाएंगे तिरंगा

राजस्थान की मेयर मुनेश गुर्जर मामले में अब तक के ताजा अपडेट

गजब दोस्ती: नाम शक्ल-कपड़े तक एक जैसे, बच्चे भी 4-4..बर्तन-गहने भी सेम

भीलवाड़ा गैंगरेप और मर्डर केस में अब तक के 10 इंपॉर्टेंट फैक्ट्स