जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर पति के रिश्वत कांड में फंस चुकी हैं। जयपुर एसीबी शुक्रवार रात मेयर के घर रेड कर लाखों रुपये बरामद किए हैं। जानें अब तक के ताजा अपडेट…
एसीबी की टीम ने शुक्रवार रात मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी की थी। मेयर के घर से लाखों रुपये कैश बरामद किया गया है।
मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर पर पट्टा दिलाने के एवज में प्रति पट्टा 2 लाख रिश्वत लेने के आरोप है।
मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया। इस पर कोर्ट सुशील गुर्जर को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है।
मुनेश गुर्जर के पति के रिश्वत कांड में फंसने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें मेयर पद से सस्पेंड कर दिया है।
मुनेश गुर्जर को वर्ष 2020 में हुए मेयर चुनाव में जीत हासिल हुई थी। उन्हें जयपुर हेरिटेज नगर निगम का मेयर निर्वाचित किया गया था।