बॉलीवुड की यह मशहूर अदाकारा राजस्थान की रहने वाली शमा सिकंदर हैं। जिसने बॉलीवुड में जाने के लिए लंबा स्ट्रगल किया है। अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शमा सिंकदर की तस्वीरें वायरल
शमा सिकंदर लगातार अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग पहनावे के साथ अपना फोटो शूट करवा रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नागौर जिले के मकराना जन्मी हैं शमा
शमा सिकंदर मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले के मकराना इलाके के बिजनेसमैन सिकंदर गेसावत के घर साल 1981 में जन्मी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
शमा सिंकदर पर गांव लोगों ने किया कमेंट्स
शमा की तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए गांव मकराना के लोगों का कहना है कि आज उन्हें गर्व होता है कि हमारे गांव की धरती पर जन्मी बेटी बॉलीवुड में नाम कमा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बचपना का शौक बना जुनून
बचपन से ही शमा को मॉडलिंग और फिल्मों में जाने का शौक था। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई उनका शौक जुनून बनता गया और शमा को टीवी सीरियल में काम मिल गया।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं शमा
शमा साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में एक खिलाड़ी एक हसीना में भी मुख्य अभिनेत्री थीं। इसके बाद से लगातार शमा कई फिल्मों में काम कर चुकी।
Image credits: instagram
Hindi
अमेरिका के जेम्स मिलिरॉन हैं शमा सिंकदर के पति
साल 2015 में शमा की दोस्ती अमेरिका के बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन से हुई थी।उन्होंने 7 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली।
Image credits: instagram
Hindi
गोवा में साल 2022 में हुई है शादी
शमा और जेम्स मिलिरॉन ने गोवा में साल 2022 में क्रिस्चियन रिति- रिवाज से शादी की है। अब दोनों एक साथ ही रहते हैं।