यह है राजस्थान के झुंझुनू जिले के नजदीक एक छोटे से गांव की रहने वाली याशिका बसेरा। जो अब बॉलीवुड में एक्ट्रेस बन चुकी है।
जिसका बचपन में सपना था एक्ट्रेस बनना, लेकिन पिता दरिया सिंह खुद टीचर थे इसलिए वह अपनी बेटी को भी टीचर बनाना चाहते थे।
याशिका स्कूल के दौरान जिन एक्ट्रेस की फोटोज वाले कवर अपनी किताबो पर चढाया करती थी, अब मेहनत और किस्मत ऐसी चमकी कि उनके साथ काम कर रही है।
पहली से आठवीं तक की पढ़ाई गांव में रहकर भी पूरी की। इससे बाद पिता ने बेटी की कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए झुंझुनू शहर भेज दिया।
याशिका कॉलेज करने के बाद टीचर की तैयारी करने के लिए जयपुर पहुंची। यहां पर उसने सबसे पहले थिएटर ज्वाइन किया और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही।
याशिका बताती है कि जब मुंबई गई तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुंबई में उन्हें पहला शो जय बजरंगबली काम करने का मौका भी मिला जो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ।
याशिका बॉलीवुड के अलावा तेलुगू फिल्म में भी काम करती है। शुरू में तो याशिका के घर वालों ने भी उससे मना कर दिया लेकिन फिर वह भी उसे सपोर्ट करने लगे।