Rajasthan

कौन हैं जयपुर की दीया कुमारी, जो कहती हैं- ताजमहल की मालिकन हैं वो?

Image credits: @SocialMediaViral

क्या मुगल सम्राट शाहजहां ने ताजमहल पर कब्जा किया था?

जयपुर रॉयल फैमिली की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी दावा करती आई हैं कि ताजमहल उनके पूर्वजों का है, मुगल सम्राट शाहजहां ने उस पर कब्जा किया था

Image credits: @SocialMediaViral

भगवान राम का वशंज मानती हैं दीया कुमारी

अंग्रेजों के समय जयपुर रियासत के अंतिम महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती दीया कुमारी दावा करती हैं कि उनकी फैमिली भगवान श्री राम के पुत्र की वंशज है

Image credits: @SocialMediaViral

पॉलिटिक्स में खासा दखल रखती हैं दीया कुमारी

अरबपति दीया कुमारी राजस्थान के राजसमंद से भाजपा की सांसद हैं, वे जयपुर के वर्तमान महाराजा पद्मनाभन सिंह की जैविक मां है

Image credits: @SocialMediaViral

कौन हैं दीया कुमारी के मां-बाप?

दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी, 1971 में जयपुर के एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था

Image credits: @SocialMediaViral

सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं दीया कुमारी

पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी 'प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन' की संस्थापक हैं, यह NGO कई तरह के सामाजिक कार्य करता है

Image credits: @SocialMediaViral

कहां हुई पूर्व प्रिंसेज दीया कुमारी की एजुकेशन?

दीया कुमारी ने जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। लंदन के पार्सन्स आर्ट एंड डिज़ाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग डिप्लोमा किया

Image credits: @SocialMediaViral

किससे हुई थी दीया कुमारी की शादी?

दीया कुमारी की शादी 6 अगस्त, 1997 को नरेंद्र सिंह राजावत से हुई थी, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे

Image credits: @SocialMediaViral

दीया कुमारी की फैमिली में कौन है?

दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के तीन बच्चे हैं। इनका दिसंबर 2018 में तलाक हो गया था

Image credits: @SocialMediaViral

कितनी प्रॉपर्टी की मालिकिन हैं दीया कुमारी?

जयपुर रॉयल फैमिली की पूरी प्रॉपर्टीँ का आकलन मुश्किल है, मगर मीडिया रिपोर्ट में कहा जाता रहा है कि दीया कुमारी 2.8 बिलियन US डॉलर की मालिकिन हैं

Image credits: @SocialMediaViral