Hindi

IAS टीना डाबी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी के बाद पहली तस्वीर

Hindi

बेबी बंप वाली तस्वीर में टीना डाबी

बेबी बंप वाली तस्वीर में टीना डाबी अपने पति और आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे के साथ नजर आ रही हैं। जिसमें वह बेहद खुश दिख रही हैं।

Image credits: google
Hindi

अब मेटरनिटी लीव पर टीना डाबी

राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी अब मेटरनिटी लीव पर जा चुकी है। पिछले सप्ताह तक वे राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर थी, लेकिन कुछ दिन पहले उनकी लीव मंजूर हो गई है।

Image credits: google
Hindi

टीना को बेटा होने का मिला आशीर्वाद

टीना जब जैसलमेर में थी तो उन्हें वहां कुछ महिलाओं ने बेटा होने तक का आशीर्वाद दिया था, हालांकि उन्होंने कहा था कि बेटा और बेटी दोनों एक समान है और दोनों ही जरूरी है ।

Image credits: google
Hindi

परिवार की देखरेख में टीना डाबी

टीना डाबी फिलहाल अपने परिवार की देखरेख में है । हाल ही में टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने भी लव मैरिज की है । उन्होंने भी आईएएस अफसर के साथ शादी की है।

Image credits: google
Hindi

टीना डाबी के परिवार में 6 सदस्य

टीना और रिया दोनों बहने खूबसूरती और अपने काम करने के स्टाइल के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं । टीना डाबी के 6 सदस्यों के परिवार में 4 सदस्य आईएएस अफसर हैं

Image credits: google
Hindi

टीना और रिया दोनों बहने आईएएस

उनकी मां जो सीनियर गवर्नमेंट टीचर के पद पर थी, बेटियों को पढ़ाने के लिए उन्होंने वीआरएस ले लिया था। दोनों बहने आईएएस हैं और उन दोनों के पति भी आईएएस हैं।

Image credits: google
Hindi

टीना डाबी ने जब किया सबको इमोशनल

टीना डाबी ने मेटरनिटी लीव पर जाने से पहले एक पोस्ट में लिखा था, जिसे पढ़कर हर किसी ने इस अफसर की तारीफ की थी। लोगों ने कहा था कि अफसर हो तो मैडम आप जैसा…

Image credits: google

राजस्थान में कहर बरपाने लगी बारिश, गाड़ियों से लेकर घर डूबने लगे

पहले हेमा मालिनी फिर कैटरीना, अब सीता मैया पर बयान, कौन है ये मंत्री

हिमाचल की तबाही में मसीहा बनी ये लेडी IPS, जलप्रलय में बचाई कई जान

कुंभलगढ़ किला: क्यों रहस्य बना हुआ है यहां का शिवलिंग