पहले हेमा मालिनी फिर कैटरीना, अब सीता मैया पर बयान, कौन है ये मंत्री
Rajasthan Jul 11 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
राम और रावण से चर्चा में गहलोत के मंत्री
सीता मैया, भगवान श्री राम और रावण के ऊपर बयान बाजी कर चर्चा में आए 12वीं पास राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अक्सर विवादों में रहते हैं।
Image credits: google
Hindi
सीता माता को लेकर बोले शर्मनाक शब्द
'माता सीता इतनी सुंदर थी कि राम और रावण दोनो उनके पीछे पागल थे। उनकी सुदंरता की कल्पना नहीं की जा सकती, राम और रावण जैसे अद्भुद इंसान तक पागल हो उठे। ऐसे ही गुण मेरे में भी हैं।
Image credits: google
Hindi
हेमा मालिनी के गालों की जैसी सड़क
2 साल पहले जब मंत्री गुढ़ा के क्षेत्र में सड़क बन रही थी तो उन्होंने इंजीनियर से कहा कि मेरे क्षेत्र में हेमा मालिनी के गालों की जैसी सड़क बननी चाहिए।
Image credits: google
Hindi
मुझे कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क चाहिए
फिर इंजीनियर से कहा कि अब हेमा मालिनी तो बूढ़ी हो चुकी है मुझे कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क चाहिए, यह बयान जमकर वायरल हुआ।
Image credits: google
Hindi
अशोक गहलोत के नजदीकी बन जाते हैं गुढ़ा
गुढ़ा कभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी बन जाते हैं तो कभी सचिन पायलट के करीब हो जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सचिन पायलट को महाभारत का अभिमन्यु बताया था।
Image credits: google
Hindi
2013 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े और हार गए
राजेंद्र गुढ़ा 2008 में बसपा के टिकट से झुंझुनू में उदयपुरवाटी सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं और वहां से उन्होंने जीत दर्ज की। साल 2013 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े लेकिन हार गए ।
Image credits: google
Hindi
2018 के चुनाव में बसपा से जीते थे चुनाव
2018 के चुनाव में फिर से बसपा के पास चले गए। इस बार फिर वो विधायक बन गए। इसके बाद फिर राजेंद्र गुढ़ा वापस कांग्रेस में आ गए। लेकिन विवादित बयान देना नहीं छोड़ा।