Hindi

गोविंदा ने लगाया सलमान खान और संजय दत्त पर एक चौंकाने वाला इल्जाम!

Hindi

गोविंदा ने शूटिंग पर लेट आने को लेकर कही बड़ी बात

जयपुर में एक कॉरपोरेट ईवेंट में पहुंचे गोविंदा ने खुलासा किया है कि शूटिंग पर केवल वे नहीं, सलमान खान और संजय दत्त तक लेट आते थे

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

क्या संजय दत्त शराब पीकर शूटिंग पर आते थे?

गोविंदा ने संजय दत्त को लेकर कहा कि उनके दोस्त खुद मान चुके हैं कि वे शराब पीकर शूटिंग पर आते थे

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

करीबियों ने किया गोविंदा को बदनाम

शूटिंग पर अकसर लेट आने पर लगे इल्जामों पर गोविंदा ने सफाई दी है करीबियों ने उनके शूटिंग पर लेट पहुंचने की अफवाहें उड़ाई, लेकिन बाद में माफी मांगी

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

गोविंदा ने बताया जयपुर से अपना ये रिश्ता

गोविंदा ने बताया कि जब मां निर्मला देवी मुंबई छोड़कर जयपुर आकर रहने लगीं, तब वे उनके पेट में थे, आराध्य देव गोविंद देवजी के नाम पर उनका नाम गोविंदा रखा, ऊपर पत्नी सुनीता के साथ

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

बचपन में काफी बीमार रहते थे गोविंदा

गोविंदा ने खुलासा किया कि 14 साल की उम्र तक बीमार रहने वाले बच्चे थे, 21 साल की उम्र तक उनकी अच्छी हेल्थ के लिए गायत्री पूजन कराया गया, पत्नी सुनीता के साथ गोविंदा

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

स्ट्रगल के दौरान घंटों आफिस में बैठाकर रखा जाता था

गोविंदा ने खुलासा किया कि स्ट्रगल के दौरान फिल्ममेकर्स उन्हें कई-कई घंटे आफिस के बाहर बैठाकर रखते थे

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान का किस्सा क्या है?

गोविंदा ने बताया कि बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान जब वे जयपुर आए थे, तब गोविंद देवजी के मंदिर दर्शन करने गए थे

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

बड़े मियां छोटे मियां के दौरान उड़ी थी लेटलतीफ की अफवाह

गोविंदा ने बताया कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके लेट आने की अफवाह उड़ी थी

Image credits: Gavinda@FB
Hindi

बचपन से योग और प्राणायाम करते आ रहे गोविंदा

गोविंदा टीनएज से योग और प्राणायाम करते आ रहे हैं, वे यंगस्टर्स को भी यही सलाह देते हैं

Image credits: Gavinda@FB

कौन है महिला डॉ. अनुपमा, जीता मिसेज एशिया खिताब-फ्री में करती हैं इलाज

ग्लैमरस लुक: शादी के 10 साल बाद डॉक्टर ने मॉडलिंग में मचाया धमाल

ये है दुनिया की सबसे बड़ी-स्पेशल रोटी, कीमत 12 लाख रुपए

गुड न्यूज: मां बनने वाली हैं IAS अफसर टीना डाबी, आशीर्वाद का चमत्कार!